Github किसे कहते हैं इसको यूज़ करने के फायदे और नुकसान जाने अब हिंदी में 2022

 Github किसे कहते हैं इसको यूज़ करने के फायदे और नुकसान जाने अब हिंदी में 2022

हेलो दोस्तों रिवॉल्ट news24 में आपका स्वागत है आज हम आपको बताने वाले हैं की GitHub किसे कहते हैं। दोस्तों आपने GitHub का नाम बहुत कम सुना होगा। अगर आप GitHub के बारे में अब तक नहीं सुने और अगर सुने भी हैं तो भी आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है तो फिक्र की बात नहीं है आज हम आपको बताएंगे की GitHub किसे कहते हैं, इसका प्रयोग कैसे किया जाता है तथा इसको प्रयोग करने के क्या फायदे और नुकसान है और साथ ही हम आपको इसके फीचर्स के बारे में भी बताएंगे। तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं और GitHub से संबंधित सभी जानकारी को हासिल करते है।

दोस्तों आज हम पूरी कोशिश करेंगे की इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको गिटहब से संबंधित संपूर्ण जानकारी दे सके। हम जितना हो सके इतनी सरल भाषा में आपको इसके बारे में बताएंगे आपको हमारी टेक्नोलॉजी से संबंधित पुरानी पोस्ट की तरह हमारी आज की भी पोस्ट काफी पसंद आएगी।


आज के समय में युवा बच्चे और बुजुर्ग यह तीनों ही इंटरनेट में अपनी रुचि दिखाते हैं हर कोई कुछ नया और कुछ अलग करने में लगा हुआ है या किसी को कुछ नया सीखना है ताकि वह अपने काम को और भी आसान बना सके। आज के समय में ऐसा कुछ भी नहीं है जो इंटरनेट पर उपलब्ध ना हो यदि आपको कुछ सीखना है आपको कुछ जानना है या फिर आप किसी वजह से परेशान हैं आप इन सभी चीजों के बारे में इंटरनेट पर पढ़ सकते हैं और जान सकते हैं।

इंटरनेट एक तरह से हमारी जिंदगी का हिस्सा बन चुका है इंटरनेट पर काफी सारी वेबसाइट मौजूद है जो आपको हर एक तरह की जानकारी दे सकती हैं उन्हीं वेबसाइट में से एक है Github.com जो आपको कोडिंग के बारे में पूरी जानकारी देने में सक्षम है।

गिटहब एक तरह की सॉफ्टवेयर कंपनी है जो आपको कोडिंग से संबंधित जानकारी प्रदान करती है अगर आप software development, web development, coding language, ethical hacking सीख रहे हैं या सीखना चाहते हैं या फिर आप इसी फील्ड में काम करते हैं तो GitHub.com से आपको काफी मदद मिलेगी। इसमें आपको केवल वही लोग मिलेंगे जो वेब डेवलपमेंट सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट हैकिंग कोडिंग करते हैं या फिर गिटहब काम करते हैं। आप इनकी सहायता ले सकते हैं तथा इनके codes का इस्तेमाल करके उन्हें customize करके अपने प्रोजेक्ट में प्रयोग कर सकते हैं।

आज हम आपको अपने पोस्ट में बताएंगे की गिटहब क्या होता है।

यदि आप GitHub बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं तो आपको हमारे इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पढ़ना होगा तो चलिए शुरू करते हैं।

GitHub किसे कहते हैं

गिटहब जो कि एक अमेरिकन कंपनी है जिसे 8 फरवरी 2008 में Tom Preston -Werner, Chira Wanstrath और PJ हेयर ने मिलकर बनाया था जो की एक सॉफ्टवेयर इंडस्ट्री (Software Industry) है और यहां कई प्रकार के सॉफ्टवेयर बनाए जाते है जहां ऐसे कई सारे डी डेवलपर्स जुड़े हुए है।

जो खुद के द्वारा बनाए हुए codes को Github.com पर अपलोड करते है जहां से दूसरे डेवलपर्स इस कोड का यूज करके अपना प्रोजेक्ट बनाते है या अपने प्रोजेक्ट को बनाने में इस कोड से सहायता लेते है आज की बात करे तो गिटहब के पास लगभग 26 मिलियन प्रयोगकर्ता ( users) हैं जो इसके साथ मिलकर काम करते है।

अगर हम आपको गिटहब की शुरुआत की बात करे तो यह पहले एक आम बिजनेस की तरह ही एक startup Business था लेकिन जैसे – जैसे समय बिता लगभग 4 साल बाद सन् 2012 में जुलाई के महीने में Andreessen Horowitz ने इस कंपनी में $100 मिलियन का इन्वेस्टमेंट किया उसके बाद GitHub ने जुलाई 2015 में एक और $ 250 मिलियन वेंचर कैपिटल जमा कर लिया और आज के समय में GitHub की सलाना Turnover $140 मिलियन है।

GitHub के फायदे

अगर आप सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट, एथिकल हैकिंग या कोडिंग करते है या फिर करना सीखना चाहते है तो आपको GitHub.com से काफी मदद मिलेगी। इस साइट पर आपको बहुत सारे अलग-अलग प्रकार के डेवलपर्स मिल जाएंगे जो अपने कोर्ट को इस पर अपलोड करते हैं। आप चाहे तो उनके द्वारा अपलोड किए हुए code को customize करके अपने प्रोजेक्ट में इस्तमाल कर सकते हैं इससे हमारा काम भी आसानी से हो जाता है और समय की भी बचत हो जाती है।

अगर आप डेवलपर है और आप किसी की मदद करना चाहते हैं आप भी अपने कोड्स या प्रोजेक्ट को GitHub.com पर अपलोड कर सकते है और उसकी मदद कर सकते है। आपके इस कार्य से बाकी के डेवलपर को भी काफी सहायता मिलेगी और वह आपके कोड या प्रोजेक्ट का प्रयोग कर सकेंगे।

GitHub ke Features

GitHub का इस्तेमाल ज्यादातर कोडिंग के purpose से ही किया जाता है लेकिन ये हमे और भी Features देता है जिसके बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।

  • GitHub के help से हम एक छोटी website को Host कर सकते है।
  • आप अगर चाहे तो GitHub पर आप अपने द्वारा लिखे हुए codes का रिव्यू कर सकते है और आप अपने codes पर comments भी करवा सकते हैं।
  • आपको GitHub की वेबसाइट पर intrgration directory भी मिल जाती है।

GitHub के प्रयोग से हम कई प्रकार के readme File को Read कर सकते है ये एक प्रकार का document होता है जिसमे उस सॉफ्टवेयर के सारे details और फीचर्स दिए हुए होते हैं।

 

GitHub launch programm for student’s

गिटहब ने हाल में ही स्टूडेंट्स के लिए एक प्रोग्राम लॉन्च किया है।

GitHub द्वारा लॉन्च किए गए इस प्रोग्राम का नाम GitHub Students Developer Pack है। यह कई तरह के popular Devlopement Tools and services को Access करने देगा ताकि स्टूडेंट्स इसका लाभ उठा सके और अपनी Software Developement Skill को और भी बेहतर बना सके।

गिटहब ने बहुत सी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी की है जिसके नाम हम आपको नीचे बताने जा रहे हैं।

Namecheap, Hackhands, Digitalocean, Dnsimple, Bitnami, Crowdflower, Orchestrate, Screenhero, Sendgrid, Stripe, Travis CI, Unreal Engine.

GitHub के नुकसान

यदि आप एक डेवलपर है या फिर आपके पास कोडिंग की जानकारी है तो आपको यह पता होगा कि barcode में error होने से वेबसाइट या सॉफ्टवेयर एप्लीकेशंस को हैक करना काफी आसान हो जाता है।

इसलिए आप अगर GitHub.com से अपने प्रोजेक्ट के लिए code लेते है तो एक बार अच्छे से चेक कर लें और उसके बाद ही अपने प्रॉजेक्ट में प्रयोग करे। वैसे तो यह वेबसाइट भरोसेमंद है पर फिर भी हमें अपनी ओर से सावधान रहना चाहिए ताकि हमे आगे जाकर किसी नुकसान का सामना नहीं करना पड़े।

निष्कर्ष

हम आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी होगी और आपको और आपको गिटहब से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी और आपको पता चल गया होगा की GitHub क्या है और इसके क्या प्रयोग है साथ ही हमने आपको इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है।

तो दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट GitHub किसे कहते हैं कैसा लगा कमेंट में जरूर बताएं और हम यह भी आशा करते हैं कि आपको इसे यूज करने के फायदे और नुकसान के बारे में भी पता चल गया होगा।

अगर आपको इस जानकारी में कोई कमी महसूस होती है या फिर आपको इसके फीचर्स में कोई दिक्कत आती है तो आप हमें अपनी समस्या को कमेंट में जरूर बताएं हम कोशिश करेंगे कि हम जल्द से जल्द आपकी समस्या का निवारण कर सकें और एक सटीक जानकारी आप तक पहुंचा सके।

ऐसी और भी जानकारी के लिए revoltnews24 को फॉलो करना ना भूलें इससे आपको हमारी आने वाली सभी नई पोस्ट के बारे में लेटेस्ट अपडेट मिल जाएगी ताकि आप अपनी जानकारी को और भी मजबूत बना सके।


आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों अपने आस-पड़ोस में भी जितना हो सके शेयर करें ताकि इस नई तकनीक के बारे में हर किसी को पता चल सके।

धन्यवाद।

यह भी पढ़े – कोडिंग (Coding) कैसे करें – बिगिनर्स के लिए कोडिंग (Coding) और मुफ्त में प्रोग्रामिंग (Programming) कैसे सीखें 2022

2022 में नई टॉप 9 टेक्नोलॉजी ट्रेंड्स (New Top 9 Technology Trends in 2022)

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *