अग्निपथ योजना। AGNIPATH YOJNA 2022

 अग्निपथ योजना। AGNIPATH YOJNA 2022

Image source by Patrika

अग्निपथ योजना

अग्निपथ योजना सरकार के द्वारा लायी हुयी भारतीय सेना में भर्ती के लिए नयी योजना है। अब आर्मी ,नेवी और एयरफोर्स में अग्निपथ योजना के द्वारा भर्तियां होंगी।  ये सैनिक ही होंगे लेकिन इन्हे अग्रिवीर कहा जायेगा। इनकी नियुक्ति भारतीय सेना में 4 साल के लिए होगी और इनमे से 25 प्रतिसत अग्रिवीरो को 4 साल बाद आगे जाने का मौका मिलेगा और बाकि 75 प्रतिसत को एक अच्छी रकम देकर सेवामुक्त कर दिया जायेगा। लेकिन सरकार इन्हे निजी सेक्टर में जॉब पाने के लिए मदद करेगी।

अग्रिवीर में भर्ती के लिए  17.5 साल से 21 साल तक की उम्र होनी चाहिए और 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए लेकिन इस साल सरकार ने इन्हे उम्र में  2 साल का छूट दे दिया है मतलब 2022 में होने वाली भर्ती में 23 साल तक के युवा भारतीय सेना में भाग ले सकेंगे। इन्हे 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा। शुरू में इनका वेतन 30 हजार होगा और आगे इनका वेतन बढ़कर 40 हजार हो जायेगा।  अग्निपथ योजना अफसरों पर लागू नहीं होगी जो कर्मी सेवा अधिकारी रैंक से नीचे आते है ये योजना उनके लिए है।

इस योजना की घोषणा  16  जून 2022 को देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने किया। सरकार इस योजना को सही बता रही है और इनका कहना है की इस योजना से देश की सुरक्षा मजबूत होगी और देश में रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। सरकार ने कहा की अग्निपथ योजना में 4 साल के लिए नियुक्त  किया जायेगा और 11.71 लाख रूपये का पैकेज मिलेगा और साथ ही सेवा पूरा होने के बाद उन्हें राज्य पुलिस और अर्ध सैनिक बलों की नौकरियों में आरक्षण भी मिलेगा।

सरकार ने ये भी कहा की भर्ती होने युवाओ को 6 महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जो युवा 10वीं के बाद ही चाहते है उन्हें वहाँ पर 12वीं भी कराया जायेगा और अगर कोई अग्निवीर देश सेवा के दौरान शहीद हो जाता है तो उसे सेवा निधि के साथ 1 करोड़ से ज्यादा की राशि दी जाएगी और बाकि बची हुयी नौकरी का वेतन भी साथ में दिया जायेगा और अगर कोई अग्निवीर दिव्यांग हो जाता है तो उसे 44 लाख रूपये और बाकि बची हुयी नौकरी का वेतन दिया जायेगा।

सरकार के इस नयी योजना से कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहमत है और इस योजना की सराहना की है तो वहीं दूसरी तरफ अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल हो रहा है। हर जगह युवा दंगे कर रहे है क्यूंकि युवा इस योजना से सहमत नहीं हो रहे और इसका विरोध कर रहे है।

युवाओं का कहना है की “4 साल के बाद उनका भविष्य क्या होगा ? 4 साल के बाद वो क्या करेंगे ? जो युवा पिछले कुछ सालो से सेना में भर्ती के लिए तैयारी कर रहे,  दिन-रात एक करके मेहनत कर रहे वो सरकार इस फैसले से बहुत ही निराश है उनका कहना है की हम इतनी मेहनत करने के बाद सिर्फ 4 साल के लिए नौकरी नहीं कर सकते और इस योजना में ना तो कोई फिक्स सैलरी है और ना ही पेंशन। युवा इस योजना को वापस लेने की मांग कर रहे।

युवाओं के ऐसे कई और सवाल है जिसका जवाब देने की कोशिश सरकार कर रही। अग्निपथ योजना को लेकर बहुत सी अफवाहे आ रही है और छात्र इस योजना से खुश भी नहीं तो अब देखना ये है की ये योजना कितनी सफल होती है और सरकार युवाओं को इस योजना के लिए कैसे मनाती है। अभी सरकार बहुत से नए नियम निकाल रही है और कई नियमों को बदल भी रही है।

ये भी पढ़ें – Indian Air Force में अग्निनवीरों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, अप्लाई करने का तरीका और लास्ट डेट जानें।

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.