अदरक के फायेदे: (Benefits of ginger)2022

 अदरक के फायेदे: (Benefits of ginger)2022

अदरक के फायेदे: (Benefits of ginger)

अदरक (Ginger) एक फायेदेमंद चीज है। जिसे हम अनेक तरह से इस्तेमाल मे लाते है। अदरक (Ginger) का उपयोग हम अन्य तरीके से करते है। अदरक का कुछ खास स्वाद नही है लेकिन ये खाने मे डालने से खाने का स्वाद को बढ़ता है। इसका उपयोग घरेलू उपचार मे भी किया जाता है। इसका उपयोग हर घर के रसोई मे किया जाता है!

1.पाचन को मजबूत करता है: 

अदरक (Ginger) खाने के फायदे कई हैं, जिनमें पाचन प्रक्रिया में सुधार भी शामिल है। शोध में माना गया कि अदरक कब्ज, पेट दर्द, पेट की ऐंठन, मरोड़ व गैस जैसी कई समस्याओं से राहत दिलाने में सहायक साबित हो सकता है। वहीं, यह अपच की समस्या को ठीक करने में भी मददगार हो सकता है इस आधार पर यह माना जा सकता है कि अदरक के फायदे पेट के लिए प्रभावी हैं। साथ ही यह पाचन को मजबूत बनाने का भी काम कर सकता है। 

2 . कैंसर से बचाव करता है: 

कैंसर से बचाव में भी अदरक का उपयोग लाभकारी होता है। इस गुण के कारण अदरक स्तन कैंसर, गर्भाशय के कैंसर और लिवर कैंसर से बचाव में बहुत असरदार हो सकता हैइस आधार पर यह कहना गलत नहीं होगा कि अदरक (Ginger) खाने के फायदे कुछ हद तक कैंसर से बचाव में मददगार साबित हो सकते हैं। हालांकि, इसे कैंसर का इलाज नहीं कहा जा सकता। लेकिन कैसर से बचाव के लिए इसका उपयोग करते है। 

3. उल्टी से राहत पहुचता है:

अगर आपको लगातार उल्टी हो रही है। तो आप अदरक खा कर उल्टी से राहत पहुचा सकते है। इस प्रभाव के कारण अदरक मुख्य रूप से गर्भावस्था और कीमोथेरेपी के बाद होने वाली मतली की समस्या से राहत दिला सकता है। शोध में पाया गया कि अदरक(Ginger) एंटीएमेटिक (मतली और उल्टी के आभास को कम करने वाला) प्रभाव पाया जाता है।

4.दर्द को कम करता है:

अदरक (Ginger) आपको दर्द से राहत पहुचाता है। एक शोध में पाया गया कि अदरक में एनाल्जेसिक (दर्दनिवारक) गुण पाया जाता है। इस गुण के कारण अदरक खिलाड़ियों में अधिक तनाव के कारण होने वाले मांसपेशियों के दर्द पर व्यापक प्रभाव छोड़ सकता है अदरक के औषधीय गुण मांसपेशियों में खिंचाव, तनाव व सूजन के कारण होने वाले दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। आपको अदरक का सेवन करके दर्द से राहत मिल सकता है। अदरक हमे दर्द के साथ हमारे सर दर्द से भी राहत पहुचाता है। 

5.वजन घटाने में सहायक है। 

आप अगर अपने बढ़ते वजन से परेशान है तो अदरक का सेवन करके आप को दर्द से राहत मिलेगा। अगर संतुलित खान-पान के साथ अदरक का सेवन किया जाए, तो निश्चित तौर पर वजन कम करने में मदद मिल सकती है। पेट, कमर और कूल्हों पर जमी चर्बी को कम करने में सहायक साबित हो सकता है। वहीं, यह मोटापा पैदा करने वाले जोखिमों को दूर रखने में भी मदद कर सकता है बढ़ते हुए वजन को नियंत्रित कर उसे कम करने में भी अदरक का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। अदरक हमारे शरीर से चर्बी को कम करता है। और हमारे शरीर से मोटापे को दूर करता हैं। 

अदरक (Ginger) हमारे लिए बहुत फायेदेमंद है ये हमारे लिए बहुत उपयोगी है अदरक का उपयोग हम घरेलू इलाज मे भी करते है। ये हमारे सेहत के लिए काफी असरदार है। ये कई बिमारियो से हमे छुटकारा दिलाता है। जैसे की हम अदरक को ये भी कह सकते है की बीमारी अनेक इलाज एक। अदरक का प्रयोग हम आर्वेदिक दवा बनाने मे भी करते है। अदरक का उपयोग हम चाय बनाने मे, खाने मे डाल कर खाने का स्वाद बढ़ाने मे, दवा बनाने मे या अन्य तरीके से इसका उपयोग कर सकते हैं। 

ये भी पढ़े :-आँवला क्या हैं। इसके फायेदा क्या है? (What are Amla What is its advantage?)2022

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *