संगीत जगत का एक और सितारा कह गया हमे अलविदा | Another star of the music world said goodbye to us | 2022

जी हम बात कर रहे है लाखों दिलों पर राज करने वाले मशहूर गायक केके की ।  कोलकाता में एक कंसर्ट में शामिल हुए थे गाना गाने की बीच उनकी तबियत बिगड़ी और अस्पताल में उनका निधन हो गया। 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KK (@kk_live_now)

कृष्णकुमार कुन्नाथ जो केके के नाम से पूरी दुनिया में अपनी गाने से पहचान बनाने वाले मशहूर गायक अपने लाखों फैंस के दिलो को तोड़कर अनंत में विलीन हो गए ।

फैंस उनके आखिरी कंसर्ट के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उन्हे याद कर रहे है। इन विडियोज में वो “हम रहे या ना रहे कल, कल याद आयेंगे ये पल…..” , तू जो मिला तो हो गया सब हासिल, नही कुछ भी, नही कुछ भी, ” आशाएं खिली दिल की, जैसे सुपरहिट गाने गाए ।

 

 



 

ये सारे गाने वो अपने आखिरी कंसर्ट में अपने फैंस के लिए गाए जो कोलकाता  के एक कॉलेज की तरफ से नजरूल मंच में एक समारोह में आयोजित हुआ था । इस आयोजन में मंगलवार को उनकी तबियत बिगिड़ी जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

हिंदी गाने में उन्होंने 200 से भी जायदे गाने गाए और उनका लगभग हर गाना हिट हुआ और अपने दर्शकों के दिल में एक जगह बना लिया । उनके कुछ मशहूर गाना है ओम शांति ओम, तुम मिले, बचना ए हसीनो, वो लम्हे जैसे कई गाने ।

 

 



 

उन्होंने अपने टैलेंट का जलवा तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बंगाली, असमी, और गुजराती, में भी गाने गाए । वो बहुमुखी भाषा के प्रतिभाशाली गायक थे ।

23 अगस्त 1968 को दिल्ली में जन्में और मंगलवार की पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में 53 साल की उमर में हम सबको अलविदा कह दिया ।

 



Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.