अमृतसर में बी एस एफ मेष में 1 जवान ने फायरिंग कर दी जिसमें 5 जवानों की तुरंत ही मौत

 अमृतसर में बी एस एफ मेष में 1 जवान ने फायरिंग कर दी जिसमें 5 जवानों की तुरंत ही मौत

अमृतसर में बी एस एफ मेष में 1 जवान ने फायरिंग कर दी जिसमें 5 जवानों की तुरंत ही मौत हो गई घटना में कई लोगों की घायल होने की खबर आ रही है। 

पंजाब के अमृतसर में सीएम सुरक्षा बल के एक जवान ने  6 मार्च को अचानक अपने साथियों पर गोली चला दी, जिसमें बीएसएफ के 5 जवानों की तुरंत ही जान चली गई  Revoltnews24  के  अनुसार अधिकारियों ने बताया कि जिस जवान ने गोलीबारी की है उसने खुद को भी गोली मार ली है और अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई करीब 10 जवान इस गोलीबारी में घायल भी हो चुके हैं।  जिनका इलाज जारी है एक जवान की स्थिति गंभीर बताई जा रही है, ध्यान देने वाली बात यह है कि घटना भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास अटारी वाघा सीमा क्रेसिंग से करीब 20 किलोमीटर दूर खासा इलाके में बी एस एफ बल के भोजनालय में हुई है। 

 कहा जा रहा है कि जवान ड्यूटी से परेशान था! 

बताया जाता है कि गोली चलाने वाला जवान बहुत दिन से परेशान नजर आ रहा था और ड्यूटी से परेशान था।  परेशान होने की वजह से शनिवार के दिन उसकी एक  बड़े अधिकारी से बहस भी हो गई थी।  लेकिन कोई राहत नहीं मिली रविवार सुबह ही उससे फिर से ड्यूटी पर तैनात कर दिया गया था जिसके बाद वह और गुस्से में आ गया उसके बाद आज सुबह ही मेस में एका एक जवान ने अपने साथियों पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। 

गोली चलाने वाले बीएसएफ जवान का नाम सतेपा है घटना होते ही मेस में अफरा तफरी मच गई और सभी घायलों को तत्काल गुरु नानक देव हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया , जहां डॉक्टरों ने 5 लोगों को मृत घोषित किया और वह बीएसएफ  के एक अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच करने के लिए तत्काल  कोर्ट ऑफ इन्क्वारी  आदेश दे दिए गए है। 

बीएसएफ के जवानो  ने बताया कि गोली चलाने वाले जवान ने अपने ड्यूटी हथियार का इस्तेमाल किया था और खास  मुख्यालय के जीएफ और ओआरयस बैरक में अपने सहयोगी जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी।  सूत्र  ने बताया कि गोली चलाने वाले जवान ने 144 बटालियन के कमांडेट  सतीश मिश्रा के वाहन पर भी फायरिंग की घटना सुबह 10:15 बजे हुई। 

घटना के बाद भारी पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गए और सेना के वरिष्ठ अधिकारी भी पहुंचे इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में जान गंवाने वाले जवानों में हेड कांस्टेबल डीएस  तोरसकार हेड कांस्टेबल बलजिंदर कुमार कॉन्स्टेबल रतन चांद भी शामिल है

ये भी पढ़े:-PM Modi जी को लाल टोपी पहनें पर अखिलेश यादव ने मारा तना

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *