नए साल के पहले महीने में 16 दिनों की छुट्टी, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

 नए साल के पहले महीने में 16 दिनों की छुट्टी, जानें कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक

जनवरी में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. लेकिन जैसाकि जाहिर है कि जरूरी नहीं है कि हर त्योहार या कोई विशेष तिथि हर राज्य में मनाई जाती हो, इसलिए ये सारी छुट्टियां देश के सभी बैंकों पर लागू नहीं होती हैं.

नया साल शुरू हो रहा है और नया महीना भी. जनवरी, 2022 के आने में बस कुछ दिन ही रह गए हैं. नया महीना शुरू होने से पहले ही खुद को इन बातों के लिए तैयार कर लेना चाहिए कि महीने में क्या बदलाव आने वाले हैं. और अगर आपको बैंक से अकसर काम पड़ता है तो ये भी जान लेना चाहिए कि नए महीने में बैंक कितने दिन बंद रहेंगे. ऐसे में हम एक बार इस पर नजर डाल रहे हैं कि जनवरी, 2022 में कितने दिन बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा, बैंकों में कितने दिनों की छुट्टियां रहेंगी.

अगर छुट्टियों की लिस्ट पर नजर डालें तो पता चलता है कि जनवरी में कुल 16 दिन बैंकों की छुट्टियां रहेंगी. इनमें से 10 राष्ट्रीय और कुछ राज्य स्तर पर मनाए जाने वाले त्योहार या तिथि हैं, वहीं, सात वीकेंड की छुट्टियां हैं. लेकिन जैसाकि जाहिर है कि भारत विविधताओं का देश है और जरूरी नहीं है कि हर त्योहार या कोई विशेष तिथि हर राज्य में मनाई जाती हो, इसलिए ये सारी छुट्टियां देश के सभी बैंकों पर लागू नहीं होती हैं. अब एक बार देख लेते हैं जनवरी में बैंक हॉलिडेज़ की लिस्ट.

Bank Holidays List in January, 2022

1 जनवरी, 2022: नया साल (आइज़ोल, गंगटोक, चेन्नई, शिलॉन्ग)
3 जनवरी, 2022: नए साल का जश्न (सिक्किम में लोसूंग)
4 जनवरी, 2022: लोसूंग (गंगटोक, आइज़ोल)
11 जनवरी, 2022: मिशनरी दिवस (मिजोरम)
12 जनवरी, 2022: स्वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता)
14 जनवरी, 2022: मकर संक्रांति/पोंगल (तमिलनाडु, पुदुतच्चेरी, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित कई राज्य)
15 जनवरी, 2022: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति/माघ संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/तिरुवल्लुवर दिवस
18 जनवरी, 2022: थाई पुसम (तमिलनाडु)
26 जनवरी, 2022: गणतंत्र दिवस

इसके अलावा जनवरी, 2022 में वीकेंड की कुल सात छुट्टियां भी पड़ रही हैं. बता दें कि महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं.

Weekend holidays List in January, 2022

2 जनवरी, 2022: रविवार
8 जनवरी, 2022: दूसरा शनिवार
9 जनवरी, 2022: रविवार
16 जनवरी, 2022: रविवार
22 जनवरी, 2022: चौथा शनिवार
23 जनवरी, 2022: रविवार
30 जनवरी, 2022: रविवार

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *