keyword research कैसे करें | 2022 keyword research based blog in हिंदी |

 keyword research कैसे करें | 2022 keyword research based blog in हिंदी |

आप blogging में 2022 keyword research based blog in हिंदी पूरा पढ़कर आप ये जान सकते है की आप अपने ब्लॉग के लिए keyword research कैसे करें।  क्योकि जब भी कोई नया – नया ब्लॉगर बनता है और अपने ब्लॉगिंग करियर की शुरुआत करता है तो अकसर लोग इसलिए असफल हो जाते है क्योकि वे सही कीवर्ड रिसर्च नहीं कर पाते है।

तो आज हम आपको बताएंगे की आप अपने ब्लॉग के लिए कीवर्ड रिसर्च कैसे करें और भी बाकि सारे सुझाव देंगे। क्योकि जब कोई ब्लॉगिंग में अपने करियर की शुरुआत करता है तो उसके पास कोई idea नहीं होता है की वो ब्लॉग्गिंग कैसे करे या ब्लॉगिंग के लिए कैसे टॉपिक का चुनाव करे या किस तरह के कीवर्ड सर्च करे।

कीवर्ड रिसर्च नहीं कर पाने के कारण ही ब्लॉगर अपने ब्लॉग पे आर्गेनिक ट्रैफिक या सर्च आर्गेनिक ट्रैफिक नहीं ला पते है जिस कारण वे अपने ब्लॉग से पैसे नहीं कमा पाते। लेकिन अगर आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ते है तो आप ये जान पाएंगे की 2022 में keyword research कैसे करें या फिर कीवर्ड रिसर्च क्या है और ये आपके ब्लॉगिंग के लिए क्यों जरुरी है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

आप अचे कीवर्ड से अपने ब्लॉग पे टार्गेटेड ऑडियंस भी ला सकते है और एफिलिएट लिंक के माध्यम से अपनी कमाई को भी बढ़ा सकते है।अगर आप  Search Engine  में  Higher Rank प्राप्त करना चाहते है तो उसके लिए Keyword Research करना SEO (Search Engine Optimization) का काफी Important Part है जिसके मदद से हम अपने Blog Post को Rank करवाते हैं और Traffic को Increase कर पाते हैं अब हम आपको Keyword Research क्या है, keyword research कैसे करें और यह Seo के लिए क्यों Important है के बारे में बताएंगे।

सबसे पहले हम आपंको ये बता दें की ये keyword research क्या होता है ?

keyword research क्या है ?

जब आप Google या किसी दूसरे सर्च इंजन पे कोई भी Content सर्च करते है तो आप उस Content को Keyword के माध्यम से ही सर्च करते है। कीवर्ड रिसर्च का यही मकसद होता है की वो हाई ट्रैफिक वाले कंटेंट को आप तक पहुचायें। कीवर्ड आपको हाई ट्रैफिक Gain करने में और आर्गेनिक ट्रैफिक को आपके ब्लॉग पे लाने में मदद करते है। कीवर्ड रिसर्च करना आपके SEO (Search Engine Optimization) का ही एक पार्ट होता है। जिसका प्रयोग हम सर्च इंजन के सर्च टर्म्स को Find करने के लिए किया जाता है।

keyword research किसी भी Website को किसी Keywords के लिए Optimize करने का सबसे पहला चरण होता है और इसके मदद से हम यह जान सकते हैं की बाजार में किसी Particular Keyword पर कितनी ज्यादा ट्रैफिक है या डिमांड है और उस Keyword के लिए हमें अपने Blog को Optimize करने के लिए कितना Competition का सामना करना पड़ सकता है।

सभी बातों को मिलाकर यही निष्कर्ष निकलता है कि Keyword research में उन words को research करना होता है जिसका प्रयोग लोग कैसे भी Content को Search करने के लिए करते हैं।

दोस्तों अब हम आपसे बताएंगे की कीवर्ड रिसर्च करने के क्या – क्या फायदे है –

कीवर्ड रिसर्च करने के फायदे –

दोस्तों वैसे तो कीवर्ड रिसर्च करने के बहुत सारे फायदे है क्योकि जब एक हाई  सर्च वॉल्यूम कीवर्ड को ढूंढ लिया जाता है और सेम (same) कीवर्ड पर अपने आर्टिकल को रैंक करवा लिया जाता है तो हमे ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक मिल जाते है।

दोस्तों अगर आप ब्लॉगिंग करते है तो आपको इस बात की जानकारी जरूर होगी की कीवर्ड रिसर्च कितना important होता है। यह सर्च इंजन में टॉप रैंक पाने के लिए और वेबसाइट पे ट्रैफिक को बढाने के लिए बहुत इम्पोर्टेन्ट होता है।

अब हम आपको कीवर्ड रिसर्च के फायदों को कुछ पॉइंट्स में बताएंगे –

  1. यदी आप अपने पोस्ट पर कीवर्ड रिसर्च कर के लिखते है तो आपका पोस्ट जल्दी गूगल पे रैंक करेगा और आपके पोस्ट पे हाई ट्रैफिक भी बढ़ेंगी।
  2. कीवर्ड रिसर्च करने से आप अपने ब्लॉग को किसी पर्टिकुलर कीवर्ड पर काफी आसानी से रैंक करा सकते है।
  3. आप चाहे तो कीवर्ड रिसर्च से उस टॉपिक का सर्च वॉल्यूम और कम्पटीसन का भी पता लगा सकते है।
  4. आपको कीवर्ड रिसर्च के मदद से गूगल से ट्रैफिक भर – भर के मिलने लगेगा।
  5. आप आर्गेनिक ट्रैफिक की मदद से Ads और affiliate मार्केटिंग की सहायता से अच्छी अर्निंग भी कर सकते है।

Keyword research कैसे करे | 2022 keyword research based blog in हिंदी |

अगर आप गूगल सर्च इंजन पे हाई रैंक पाना चाहते है तो इसके लिए आपको कीवर्ड रिसर्च करते वक्त कुछ खास बातों का ध्यान जरूर देना चाहिए ताकि हम अपने ब्लॉग को जो कीवर्ड हमने चुने है उसे Optimize कर के गूगल सर्च इंजन पे हाई ट्रैफिक प्राप्त कर सके।

अक्सर ऐसा होता है की जब हम कीवर्ड रिसर्च करते है तो कुछ कीवर्ड ऐसे होते है जिन पे सर्च वॉल्यूम बहुत ज्यादा होती है लेकिन उनका कम्पटीसन बहुत High होता है।

लेकिन आपको इस बात का ध्यान देना है की आपको ऐसे कीवर्ड को टारगेट नहीं करना है हमें केवल ऐसे कीवर्ड को टारगेट करना है जिसपे High Search Volume हो पर कम्पटीसन कम हो ताकि आसानी से हम उस कीवर्ड पर अपने ब्लॉग को रैंक करा सके।

दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने के लिए बहुत से Tool avilable है पर वे paid Tools होते है Paid keyword research Tool में कई पॉपुलर टूल है जिनके नाम मै आपको बताने जा रही।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

  1. Ahref
  2. Semrush
  3. Long – Tail Pro

अगर आपने ब्लॉगिंग की शुरुआत अभी-अभी की है, आप ब्लॉगिंग के फिल्ड में नए है तो आप ऐसे Keyword research Tool का इस्तेमाल कर सकते है जो फ्री में अविलबले है जिसको इस्तेमाल करने के आपको पैसे  नहीं देने होते।

अगर आप नए ब्लॉगर है और आपको कीवर्ड रिसर्च से सम्बंधित आपके पास जानकारी कम है तो चलिए मई आपको एक उदहारण के माध्यम से समझती हूँ।

BiQ cloud से आप कीवर्ड कैसे रिसर्च कर सकते है मैं आपको बताती हूँ।

1 . सबसे पहले आपको BiQ cloud के official website पर जाना है और वहां जाने के बाद अपना Account create कर लेना है।  BiQ Cloud की official website पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें | BiQ Cloud

2 . अकाउंट क्रिएट करने के बाद से आपको Log in कर लेना है और Log in करते ही आपके सामने एक Keyword Intelligence नाम का एक Tool आपके सामने दिखाई देगा।

3 . अब आपको Keywords Intelligence Tool पर जाने के बाद अपने Keywords को Search Box में लिख देना है और Language + Country Select करने के बाद Search करना है।

4 . जैसे ही आप सर्च पे क्लिक करेंगे आपको उस से Related ढेर सारे Keywords, Search Volume और साथ ही साथ उनकी CPC और Competition आपके सामने दिखने लगेंगे।

5 .अब आप इन कीवर्ड के हिसाब से अपना कंटेंट लिख सकते है और उसे गूगल पे रैंक करा सकते है और साथ ही High Traffic भी अपने ब्लॉग पे पा सकते है।

अंतिम शब्द 2022 keyword research based blog in हिंदी

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

दोस्तों हमे उम्मीद है की आपको 2022 keyword research based blog in हिंदी पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपको कीवर्ड रिसर्च से सम्बंधित जानकारी भी मिल गयी होगी। हमने अपने ब्लॉग से आपको ये बताने की कोसिस की है की अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर आपने ब्लॉग्गिंग में अभी – अभी कदम रखा है या फिर आप ब्लॉग्गिंग में ही अपना करियर बनाना चाहते है तो Keyword research करना या फिर उसके बारे में जानना आपके लिए कितना जरूरवी है।

हमने आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से बताया है की कीवर्ड रिसर्च क्या है इसके क्या – क्या फायदे है। अगर आपको हमारा ये ब्लॉग पसंद आया तो ऐसे अपने दोस्तों सहपाठियों में भी शेयर जरूर करें।

धन्यवाद !

यह भी पढ़े – डोमेन नेम कैसे चुने, Domain Name Choose करने के 10 important points। 2022

Top 10 Upcoming movies in Bollywood 2022

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.