2022: यूपी में 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव है,9 जिलों की 54 सीटो पर होगा मतदान

 2022: यूपी में 7 मार्च को सातवें चरण का चुनाव है,9 जिलों की 54 सीटो पर होगा मतदान

उत्तर प्रदेश में सातवां और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा इस दौरान प्रवेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी रहेगा सातवें चरण के लिए उम्मीदवार रहेगा और 17 फरवरी तक कर सकते हैं वही 21 फरवरी को नाम वापसी की अंतिम तारीख होगी। 

यह भी पढ़ें: – Coding किसे कहते हैं कोडिंग भाषा के मुख्य प्रकार और इसको सीखने के तरीके जाने अब हिंदी में (2022)  

 उत्तर प्रदेश में 430 सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होंगे जिसमें पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को डाला जाएगा दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को चौथा चरण का मतदान 23 फरवरी को पांचवें चरण का मतदान 27 फरवरी को छठे चरण का मतदान 3 मार्च को और सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा आइए अब आपको छठवें चरण के चुनाव से संबंधित जानकारी देते हैं कि किस दिन अधिसूचना जारी होना है छठे चरण में कितने जिले हैं और इन जिलों की कितनी सीटों पर मतदान होना है। 

आइए जानते हैं सातवें चरण का मतदान। 

उत्तर प्रदेश में सातवां चरण और अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा इस दौरान प्रवेश के 9 जिलों की 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा चुनाव आयोग इसके लिए 10 फरवरी को अधिसूचना जारी रहेगा सातवें चरण के लिए उम्मीदवार अपना अपना नामांकन 17 फरवरी तक कर सकते हैं वही 21 फरवरी को नाम वापस की अंतिम तारीख होगा। 

9 जिले के बारे में। 

आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली ,सोनभद्र,

7 चरण की सीटें कहां पर होगी। 

आजमगढ़ ,मऊ ,वाराणसी उत्तर, वाराणसी कैंट, वाराणसी दक्षिण, ज्ञानपुर, मोहम्मदाबाद, जहूराबाद, 

इन विधानसभा सीटों पर होगा मतदान। 

रॉबर्ट्सगंज, ओबरा, दुद्धी, दीदारगंज, अतरौला, गोपालपुर, सकलडीहा, सागरी, शिवपुर, मुबारकपुर, सेवापुरी, भदोही, ज्ञानपुर, औराई, मधुबन, घोसी, मोहम्मदाबाद गहना, मऊ, मोहम्मदाबाद, सैयदपुर, चकिया, अजगर,रोहनियां, मछली शहर, मरियाहू, छांबी, मिर्जापुर, मझवां, चुनार, शाहगंज, जौनपुर, मल्हानी,बदलापुर, पिंडारा, आजमगढ़, निजामाबाद, जमानिया, मुगलसराय, फूलपुर- पवई, लालगंज, मेहरगढ़, जाफराबाद, सैदपुर, मरिहां, घोरावल, वाराणसी उत्तर, वाराणसी दक्षिण, वाराणसी कैंट, गाजीपुर, जंगीपुर, जहूराबाद और मुंगरा बादशाहप

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *