(7 Soldiers Missing) अरुणाचल प्रदेश में आया बर्फीला तूफान 7 जवान लापता

अभी – अभी कुछ दिन पहले ही आए अरुरांचल प्रदेश में बर्फीले तूफान में भारतीय सेना की पेट्रोलिंग टीम लापता बताई जा रही है।
आपको बता दें कि ये यूनिट 6 फ़रवरी से ही लापता है जिसमे शामिल 7 सैनिकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है।
एक्सपर्ट टीम ने तलास जारी कर दी है
हम आपको बता दें जब इस टीम से संपर्क साहब स्थापित नहीं हो पाया तो फॉरेन एक्सपर्ट टीम को रितिक रिस्पांस के लिए लगाया गया उस टीम में शामिल विशेषज्ञ लापता हुई टीम की तलाश में जुटे हैं।
यह भी पढ़ें – काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में पढ़ाया जाएगा ‘हिन्दू धर्म’, शुरू हुआ PG कोर्स, दो वर्ष होगी अवधि
इससे पहले 21 दिसंबर के दिन को अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत चीन की सीमा पर भारी बर्फबारी हुई थी जिसने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।
किसी अधिकारी द्वारा बताया गया कि तमांग और बोमडिला जैसे ऊंचाई वाले इलाकों में हर साल ही बर्फबारी होती है और इस बार तो डारिया जिले में 34 साल बाद काफी बर्फबारी हुई है क्योंकि यहां पिछली बार 1988 में बर्फबारी हुई थी।
बीते रविवार को आए इस भारी तूफान के बाद इन जवानों के लापता होने की तलाश जारी हुई इनकी खोज के लिए एक्सपर्ट टीम को भेज दिया गया है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।