फस गई है अखिलेश की सीट आज प्रचार के लिए उतरेंगे मुलायम सिंह यादव, 2022 बड़ी खबर

फस गई है अखिलेश की सीट – उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरणों की वोटिंग शुरू हो चुकी है तीसरे चरण के लिए उम्मीदवार जोर शोर से अपना प्रचार कर रहे हैं सपा अध्यक्ष ( Akhilesh Yadav) मैनपुरी के करहाल सीट से चुनावी मैदान में है यहां से बीजेपी ने मोदी सरकार में मंत्री एसपी सिंह बघेल को प्रत्याशी बनाया है इनका कहना है . कि मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है
विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है वैसे ही सियासी पर भी गर्म होता जा रहा है सभी राजनीतिक दल आगामी चरणों के लिए जोर-जोर आवाज उठा रहे हैं अब और सब लोग इकट्ठा हो गए हैं
समाजवादी पार्टी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मैनपुरी की करहाल सीट से चुनावी मैदान में है लेकिन अब यहां जा रहा है कि मुकाबला अब टक्कर का होगा
क्या होगा जब बीजेपी सपा में टक्कर
अखिलेश यादव को हाल ही सीट से उतारने का फैसला लिया तो सोच समझ कर ही लिया गया था वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब यहां का मुकाबला टक्कर का बना दिया है बीजेपी ने यहां मोदी सरकार में मंत्री एस पी सिंह बघेल को के खिलाफ अखिलेश यादव मैदान में उतारा दीया है एसपी सिंह बघेल कभी मुलायम सिंह के बेहद करीब माने जाते थे
आज सपा के संस्थापक मुलायम सिंह चुनाव प्रचार में उतरने जा रहे हैं मुलायम सिंह मैनपुरी के कोसमा में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, दूसरी तरफ गृहमंत्री अमित शाह ने भी बोला या प्रचार की कामना संभाल लेंगसपा का मजबूत गढ़ इटवा एवं मैनपुरी
क्या है मामला इटावा और मैनपुरी समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ रहा है 2017 के विधानसभा चुनाव में जब बीजेपी को यूपी में 300 से अधिक सीट मिली
थी तब भी मैनपुरी की चारों सीटों उनको हार का सामना करना पड़ा था मुलायम सिंह ने जनसभा में अखिलेश यादव के साथ मंच पर साझा करेंगेमुलायम सिंह लोक सभा का पर्चा भरने आए थे यहां
लोगों का कहना है कि मुलायम सिंह 2019 में लोकसभा चुनाव के लिए मैनपुरी से प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल करने आए थे करहाल सीट पर 2017 में सपा के शासन यादव ने भाजपा के रमा शाक्य को 38 हजार वोटों से हराया गया था
करहाल सीट पर इस बारे में दिलचस्प का मुकाबला हो रहा है?
इस बार का हर आल सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने जा रहा है बीजेपी ने इस बार एसपी सिंह बघेल को चुनावी मैदान में उतारा है और वहां मुलायम सिंह के सुरक्षा अधिकारी भी रह चुके थेपहले दो चरण में चुनावी प्रचार से दूर रहे मुलायम सिंह
सपा से रक्षक मुलायम सिंह यादव विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण में भी मुलायम चुनाव प्रचार से दूरियां बनाए रहते थे लेकिन अब Akhilesh Yadav ने चुनावी प्रचार में भाग लेने के लिए काफी एक्टिव है ?
करहाल में सबसे ज्यादा अखिलेश यादव के हैं वोट
करहाल में कुल तीन लाख 71 हजारों वोटर हैं. और सबसे ज्यादा एक लाख 44 हजार, 25 हजार क्षत्रिय, 14 हजार ब्राह्राण, 14 हजार लोधी, 17 हजार कठेरिया और 3 हजार वैश्या वोटर है