शादी से पहले एक-दूसरे में खो गए आलिया-रणबीर, रिलीज हुआ ब्रह्मास्त्र के गाने केसरिया का टीजर।

Alia और Ranbir के करीबियों और शुभचिंतकों की बधाइयां आनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कपल 14-15 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम भी कर रहे हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म के नए गाने के कुछ सीन्स शेयर कर कपल को जीवन के इस नए सफर की बधाई दी है.
Ranbir Kapoor and Alia Bhatt marriage: बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल के लिए अब वक्त अपने रिश्ते को आगे बढ़ाने का आ गया है. काफी समय से रिलेशनशिप में रहने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला लिया है.
हालांकि दोनों की तरफ से अभी शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है. लेकिन लगातार उनके करीबियों और शुभचिंतकों की बधाइयां आनी शुरू हो चुकी हैं. ऐसा माना जा रहा है कि कपल 14-15 अप्रैल को शादी करने जा रहे हैं. दोनों फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम भी कर रहे हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी ने फिल्म के नए गाने के कुछ सीन्स शेयर कर कपल को जीवन के इस नए सफर की बधाई दी है.
अयान का रणबीर-आलिया को तोहफा
सभी जानते हैं कि अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर की दोस्ती काफी पुरानी है. दोनों ने पहले भी कई सारी फिल्मों में साथ में काम किया है. अब जब आलिया संग उनके खास दोस्त रणबीर की शादी होने जा रही है तो अयान को भी इस बात की काफी खुशी है. अयान ने फिल्म के न्यू सॉन्ग ‘केसरिया तेरा इश्क है पिया’ का नया वीडियो शेयर किया है.
45 सेकेंड के इस वीडियो में आलिया और रणबीर रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फूलों की महकती खुशबू के बीच दोनों एक-दूसरे में गुम नजर आ रहे हैं. वीडियो इतना शानदार है कि दोस्त की तरफ से कपल को इतना अच्छा गिफ्ट मिल ही नहीं सकता था. वैसे जो लोग इस मूवी का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए भी ये छोटा सा वीडियो किसी सरप्राइज से कम नहीं.
ये भी पढ़े :- ब्रिटनी स्पीयर्स ने अपनी गर्भावस्था की घोषणा की।
अयान ने वीडियो के साथ लिखा- ”रणबीर और आलिया के लिए, साथ ही उस पवित्र रिश्ते के लिए जिसकी शुरुआत दोनों जल्द ही करने जा रहे हैं. रणबीर और आलिया, इस दुनिया में मेरे करीबी और प्यारे लोगों में से एक, मेरे जीवन में इन दोनों ने बहुत अच्छे अनुभव दिए हैं,
उन्होंने हमारी इस फिल्म के लिए खुद को पूरी तरह से न्योछावर कर दिया. हम उनकी बॉन्ड की एक छोटी सी झलक आप लोगों के साथ शेयर करना चाहते हैं, ये हमारे गाने केसरिया की एक झलक है, ये जश्न के लिए है, ये रणबीर-आलिया के लिए है, ये हम सबके लिए है.”
शादी के बाद होगा ग्रैंड रिसेप्शन
”कपल को मेरी तरफ से पूरी गर्मजोशी के साथ बधाई और दुआएं, जब वे अपने जीवन की शुरुआत नए सिरे से करें तो दुनिया की सारी पवित्रता और आनंद उन्हें घेर ले और उनके सामने सरेंडर कर दे. वे हमेशा साथ रहें. #loveisthelight’. शादी की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक रणबीर और आलिया 14-15 अप्रैल को शादी कर रहे हैं. शादी के बाद 17 अप्रैल को कपल ग्रैंड रिसेप्शन की भी तैयारी में हैं.