Amitabh Bachchan का ये Pangolin मास्क क्या कोरोना से सुरक्षा देने में है सबसे आगे, आइए जानें

Amitabh Bachchan की ही तरह आप भी इस Pangolin mask को लगाकर कोरोना वायरस से बेहतर सुरक्षा पा सकते हैं. Pangolin mask के फायदे.
बॉलीवुड के बिग बी अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में पैंगोलिन मास्क (Pangolin mask) में नजर आ रहे हैं. ये मास्क अमिताभ कोरोना लॉकडाउन के बाद से लगा रहे हैं और जब भी वे इसे पहनते हैं ये मास्क सबकी नजरें अपनी तरफ खींच लेता है. बता दें कि ये पैंगोलिन मास्क आम मास्क से बेहद अलग होता है. इसमें सांस लेना आसान होता है और व्यक्ति को इसे पहनकर सांस संबंधी किसी तरह की परेशानी नहीं आती. ये मास्क कंफर्टेबल तो है ही साथ में प्रोटेक्शन भी पूरी देता है. इस एक मास्क की कीमत तकरीबन 2,500 रुपये है और ये बिग बी ( Amitabh Bachchan) के वार्डरॉब का एक अहम हिस्सा है.
पैंगोलिन मास्क की खासियत
- मास्क में वेंटीलेशन के लिए कर्व वाला डिजाइन है जिससे सांस लेने में किसी तरह की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ता.
- इसमें हेम्प बेस्ड फिल्टर लगा हुआ है.
- इसके कस्टम डिजाइन के कारण कानों के पास ये किसी तरह का दबाव नहीं बनाता, जिससे आप इसे लंबे समय तक आराम से पहन सकते हैं.
- इसमें (Pangolin mask) लगे फिल्टर से प्रदूषण, बैक्टीरिया और अन्य घातक जीवाणु आप तक नहीं पहुंच पाते.
- इस मास्क में वाल्व लगा होता है जिससे सांस छोड़ना बेहद आसान हो जाता है और सांस लेते समय अन्य कीटाणुयों को ये बाहर ही रोक देता है.
- ये मास्क कोरोना से सुरक्षा दिलाने में बेहद असरदार इसलिए भी है क्योंकि ये अन्य मास्क की तरह पहनने के बाद किनारे से खुला नहीं रहता.
- इस मास्क (Pangolin mask)का फैब्रिक हाई प्रीमियम क्वालिटी का है जिससे आप इसे लगातार घंटो तक लगाए रह सकते हैं.
- इस मास्क के ऊपर चश्मा लगाने पर भी इसमें फॉग नहीं जमेगी.
- इसे पहन कर आप कोरोना से भी सुरक्षित रहेंगे और अपने काम भी सुचारु रूप से कर पाएंगे.