Share market updates 2022 में एक और झटका Sensex Nifty में हुआ गिरावट

 Share market updates 2022 में एक और झटका Sensex Nifty में हुआ गिरावट

Share market updates, Sensex Nifty

वैश्विक बाजारों से भी कमजोर संकेत मिले स्क्रीन के बाद बीएसआई सेक्शन में 170 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई और इंडेक्स 59,380 के स्तर पर था शेयर बाजारों में गुरुवार को गिरावट दर्ज हुई बाजारों में कितने दिनों की तेजी पर आज ब्रेक लगते हुए बेच मार्ग इंडेक्स ओपनिंग में लाल निशान में रहे

मिट्टी में फ्लैट ओपन देखी गई वैश्विक बाजारों से भी कमजोर मिले ओपनिंग के बाद बी आई एसईसी एक्सिस में 170 अंकों से ज्यादा गिरावट आई और इंडेक्स 59,380 के स्तर पर था वहीं एनएसई निफ्टी भी हल्की गिरावट लेकर 17,700 के ऊपर ट्रेड कर रहा था. सुबह 10 बजे सेंसेक्स में 214.92 अंकों या 0.36% की गिरावट दर्ज हो रही थी और इंडेक्स 59,343.41 के लेवल पर आ गया था. वहीं, निफ्टी को देखें तो यह 17,725.65 के स्तर पर था और 54.35 अंकों या0.31% की गिरावट दर्ज कर रहा था.

ये  भी पढ़े :- ओपनिंग में लुढ़कने के बाद सुधरे शेयर बाजार

बीएसई पर आज सबसे ज्यादा तेजी ऑटो शेयरों में दर्ज की गई. वहीं, आईटी शेयर सबसे ज्यादा गिरावट पर रहे.  मिडकैप शेयर भी दबाव में दिखााई दिए, वहीं स्मॉलकैप शेयर हल्की बढ़त पर था. एनएसई पर भी ऑटो शेयर बढ़त पर रहे और आईटी शेयर लुढ़क गए.

एशियाई शेयर आज गिरावट पर थे. जापान का निक्केई 1.11 फीसदी लुढ़क गया. वहीं, शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.97 फीसदी गिर गया था.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *