लगाये ये 3 चीज़े जिससे आप के बाल हो जायगे और भी काले।

बालो का सफ़ेद होना और बालो का टूटना बहुत ही आम समस्या हो गयी है आज कल। इन समस्या का सामना आज कल हर लड़की कर रही है, आज कल लड़किया ही नहीं लड़के भी इस समस्या से परेशान रहते है , तो चलिए अब जानते है की अपने बालो को किस प्रकार बचया जा सकता है.
बालो को काला करने के घरलू उपाय (Home remedies for black)
1.आवला पाउडर (Amla powder)
आंवला एक आयुर्वेदिक नुस्खा है जो बालों को काला करने में प्रभावी है. एक बर्तन में एक कप आंवले के पाउडर को काला होने तक पकाएं. अब इसमें लगभग 500 मिलीलीटर नारियल का तेल डालकर हल्की आंच पर 20 मिनट और गर्म करें. 24 घंटे बाद यानी अगले दिन इसे बोतल में भरके रख लें और हफ्ते में दो बार इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं. प्राकृतिक रूप से आपके बाल काले (Black Hair) हो जाएंगे.
यदि आप पीसीओडी या पीसीओएस से पीड़ित हैं, तो यहां पोषण विशेषज्ञ लवनीत बत्रा का डाइट प्लान है।
2 .करी पत्ता (Curry Leaves)
करी पत्ता को 2 चम्मच आंवला पाउडर और 2 चम्मच ब्राह्मी पाउडर के साथ अच्छे से पीसकर मिला लें. इस मिश्रण में पानी मिलाकर पेस्ट तैयार करें और आधा घंटा बालों में रखने के बाद धो लें. आपको सफेद बाल काले होते दिखेंगे.
आंखों को कैसे रखे स्वस्थ (how to keep eyes healthy) जाने उपाय अब हिंदी में 2022 Health Tips
4 .काली चाय (Black Tea)
काली चाय एक ऐसा नुस्खा है जिसे सालों से लोग इस्तेमाल करते आए हैं. काली चायपत्ती को पका कर रख लें और शैम्पू के बाद अच्छे से सिर में लगा लें. इससे बाल धीरे-धीरे काले होने लगते हैं. इसके अलावा इस चायपत्ती को पीसकर पेस्ट तैयार करें और उसमें कुछ बूंदे नींबू के रस की डाल लें. अब आधा घंटा सिर में रखने के बाद धो लें. इसका असर ज्यादा तेजी से होता है.