25 साल की उम्र में स्पिन के जादूगर ने दुनिया को कहा अलविदा। 

 25 साल की उम्र में स्पिन के जादूगर ने दुनिया को कहा अलविदा। 

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर के दिग्गज Shane Warne का 25 साल की उम्र में निधन हो गया है उनके अचानक दुनिया से चले जाने के कारण क्रिकेट की दुनिया में हड़कंप मच गया है, वॉर्न  का निधन हार्ट अटैक से हुआ है। 

ऑस्ट्रेलिया समाचार चैनल  ‘फॉक्स स्पोर्ट् ‘ के रिपोर्ट के मुताबिक शेन वॉर्न थाईलैंड में थे और वहां उनका अचानक से हार्ट अटैक आने से उनका निधन हो गया, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australian Cricket Team ) के  लोग  सॉफ्ट में है , शेन  कि मैनेजमेंट एजेंसी के हवाले से एक बयान में बताया, कि  वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे।

जहां वह शनिवार के दिन सुबह (ऑस्ट्रेलिया समयानुसार)  बेहोशी की अवस्था में पाए गए थे, लेकिन मेडिकल टीम की पूरी कोशिशों के बाद भी उन्हें होश में नहीं ला पाए वॉर्न ने अपने  कलाई की जादूगरी से लोगो को  दीवाना  बनाया था  और फिरकी के जाल में फंसाया यही वजह है कि उनके चाहने वाले बहुत  ही  मिस कर रहे है ऑस्ट्रेलिया समूचे विश्व में है , ऐसे में सोशल मीडिया पर हर तरफ गम का माहौल छाया हुआ है  ,माइक्रो ब्लाँगिंग साइट ट्विटर पर  भी (Shane Warne)  छाए हुए हैं , और इन्हें बहुत ही मिस किया जा रहा है और सोशल मीडिया पर और ट्विटर पर भी इनके फैन काफी ज्यादा परेशान हो गए हैं। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि महान स्पिनर शेन वार्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड  ट्रस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उस क्रिकेटर को  इतिहास सर्वश्रेष्ठ गेंद कहीं जाती है उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी  वॉर्न के नाम श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया है। 

क्रिकेट इतिहास के महानतम लेग स्पिनर माने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज शेन  वॉर्न  का 25 साल की उम्र में ही निधन हो गया इस खबर से हर कोई परेशान है। 

ये भी पढ़े :- lPL 2022,Shane Watson : दिल्ली कैपिटल्स  से जुड़ेंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन करेंगे कोचिंग डेब्यू

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *