लखनऊ के ‘Baby AB’ ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

 लखनऊ के ‘Baby AB’ ने धोनी स्टाइल में छक्का लगाकर किया मैच फिनिश, देख उछल गए केएल राहुल- Video

Indian Premier League 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 6 विकेट से हरा दिया दिया. जीत के साथ ही लखनऊ अब प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है

Indian Premier League 2022 के 15वें मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स (LSG vs DC) को 6 विकेट से हरा दिया दिया. जीत के साथ ही लखनऊ अब प्वाइंट्स टेबल (IPL Points Table) में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. लखनऊ की अब टूर्नामेंट में तीसरी जीत हो गई है. दिल्ली के खिलाफ मैच में लखनऊ विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 52 गेंद पर 80 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

अपनी पारी में डीकॉक ने 9 चौके और 2 छक्के लगाने में सफलता हासिल की है. क्विंटन डी कॉक को ही प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर के अलावा एक और खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी जिसको लेकर सोशल मीडिया पर खूब बातें हो रही है. दरअसल वो कोई और नहीं बल्कि आयुष बडोनी (Ayush Badoni) हैं. जिन्होंने छक्का लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई. सोशल मीडिया पर उनका यह छक्का लगाने का स्टाइल खूब पसंद किया जा रहा है. बता दें कि आयुष बडोनी ( Baby AB’ Ayush Badoni) को टीम के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने लखनऊ की टीम का बेबी एबी नाम किया है.

ऐसे में दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्होंने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की गेंद पर एक्ट्रा कवर के ऊपर से छक्का लगाया तो उनका नाम सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. आयुष ने अपने छक्के से सभी को धोनी की याद दिला दी. दरअसल धोनी (MS Dhoni) ऐसे खिलाड़ी के तौर पर जाने गए हैं जिन्होंने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने का काम कई बार किया है. ऐसे में दिल्ली के खिलाफ 20वें ओवर की चौथी गेंद पर बडोनी ने ठाकुर की गेंद पर एस्ट्रा कवर के ऊपर से धमाकेदार शॉट खेलकर छक्का लगाया और अपनी टीम को 2 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. वहीं, डग आउट में बैठे कप्तान राहुल भी बडोनी की कमाल को देखकर चौंक से गए और अपनी सीट पर से उठकर इसका जश्न मनाते नजर आए.

मैच की बात करें तो दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 3 विकेट पर 149 रन बनाए थे. दिल्ली की ओऱ से पृथ्वी शॉ ने अपना जलवा दिखाया और 34 गेंद पर 61 रन बनाए जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. इसके बाद ऋषभ पंत ने 36 गेंद पर 39 और सरफराज खान ने 28 गेंद पर 36 रन (Rishabh Pant and Sarfaraz Khan) बनाकर टीम को 149 रन पर ले जाने में सफल रहे. लखनऊ के गेंदबाजों ने आखिरी समय में शानदार गेंदबाजी की जिसके कारण दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में असमर्थ रहे, यही कारण रहा कि कैपिटल्स 20 ओवर में केवल 149 रन ही बना सकी.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.