तुरंत निपटा लें बैंक के काम, अगले तीन दिनों के लिए ठप रहेगा कामकाज।

Bank Holidays List : बैंकों के लिए यह लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. मई में यह अकेला लंबा वीकेंड है. 14, 15 और 16 मई को देशभर में बैंक बंद रहेंगे. जहां 14 को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार है, वहीं 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा.
नई दिल्ली: अगर आपको बैंक से कुछ काम है तो या तो शुक्रवार यानी 13 मई को पूरा कर लीजिए या फिर अगले मंगलवार का इंतजार करिए क्योंकि अगले तीन बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी. बैंकों के लिए यह लॉन्ग वीकेंड मिल रहा है. मई में यह अकेला लंबा वीकेंड है. 14, 15 और 16 मई को देशभर में बैंक बंद रहेंगे. जहां 14 को दूसरा शनिवार और 15 को रविवार है, वहीं 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा के चलते बैंकों का अवकाश रहेगा. बता दें कि भारत के बैंकों में महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी रहती है.
बता दें कि मई में कुल 11 दिनों की छुट्टियां पड़ी हैं, जिनमें से पांच छुट्टियां निकल चुकी हैं और छह छुट्टियां बाकी हैं. इनमें अब आगे बुद्ध पूर्णिमा और बाकी वीकेंड की छुट्टियां हैं. इसके पहले 2 मई को रमजान-ईद या ईद-उल-फित्र, 3 मई को अक्षय तृतीया, परशुराम जयंती की छुट्टी पड़ी थी. वहीं दो रविवार की छुट्टी भी बीत चुके हैं.
मई में बैंकों की छुट्टी की पूरी लिस्ट
बैंकों में अवकाश (मई, 2022)
1- मई रविवार
2 -मई रमजान-ईद (ईद-उल-फित्र)
3- मई भगवान श्री परशुराम जयंती/रमजान-ईद/बसव जयंती/अक्षय तृतीया/
8- मई रविवार
9 -मई रवींद्रनाथ टैगोर जयंती
14- मई दूसरा शनिवार
15-मई रविवार
16 -मई बुद्ध पूर्णिमा
22- मई रविवार
28- मई चौथा शनिवार
29-मई रविवार