बीडीसी सदस्य अवैध देशी तमंचे के साथ गिरफ्तार | हरपुर बुदहट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 2022 |

गोरखपुर,25 मई | यह घटना हरपुर बुदहट की है जो गोरखपुर जनपद का ही एक हिस्सा है। हरपुर बुदहट पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलताआयी है। कुछ दिनों पहले आरोपी ने एक फेरी वाले के साथ लूट पाट किया और फरार हो गया। पुलिस को तबसे उस व्यक्ति की तलाश थी जिसने इस घटना को अंजाम दिया। बीते दिनों पपोलिकवे के हाथो वो व्यक्ति हाथ लगा जिसकी पुलिस को कब से तलाश थी। लूट के मामले में फरार चल रहे वांछित आरोपी का नाम सुरेंद्र यादव उर्फ़ भक्कू यादव है जिसे पुलिस ने बीते दिनों गिरफ्तार कर के जेल भेज दिया। आरोपी के पास अवैध देशी तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। इससे पहले हरपुर बुदहट थाने में सुरेंद्र यादव के खिलाफ मारपिट , लूट सहित आधा दर्जन मुकदमा दर्ज है। पुलिस को इस आरोपी की कई दिनों से तलाश थी। आरोपी की बात करें तो वर्तमान में वो (सुरेंद्र यादव) सहजनवा ब्लॉक के वार्ड न.34 के क्षेत्र पंचायत सदस्य भी है, इतने आरोप करने के बावजूद कोई इतने अहम् औधे पे कैसे हो सकता है ये भी सोचनमे वाली बात है। फिलहाल तो आरोपी जेल में बंद है। हरपुर बढ़त प्रतिनिधि के अनुसार बीती रात मंगलवार को साढ़े 10 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति सरैया मोड पे खड़ा है।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});