best 10 mobile phone in India-2022

best 10 mobile phone in India
जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी उन्नत हो रही है वैसे-वैसे मोबाइल्स और भी पॉवरफुल हो रहे हैं। अब स्मार्टफोंस (mobile phone) पहले के मुकाबले ज्यादा काम कर सकते हैं। अब कई फ्लैगशिप स्मार्टफोंस (mobile phone) में 8GB की DDR4 रैम भी मौजूद है जो आज के दौर में आने वाले कई लैपटॉप में मौजूद रैम से भी ज्यादा है। अगर बात करें डिस्प्ले की तो आपके घर में जो टीवी होगा उसकी डिस्प्ले आज सिर्फ 1080 पिक्सल हो सकती है, वहीँ टॉप क्लास फ्लैगशिप स्मार्टफोंस में डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन के साथ आने लगी है।
हम यहाँ आपको भारत में मिलने वाले 10 सबसे बढ़िया मोबाइल्स की लिस्ट दे रहे हैं। इस लिस्ट में आपको भारत में किसी भी बजट में मिलने वाले टॉप 10 मोबाइल्स मिलने वाले हैं। इन मोबाइल फोंस में आपको परफॉरमेंस, कैमरा और डिस्प्ले के अलावा डिजाईन आदि का बेहतरीन मिश्रण मिल रहा है।
1.सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G
सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G Smartphone 6.8 -इंच Dynamic AMOLED 2X के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 3200 x 1440 है और इसकी 500 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×2.8 GHz, 3×2.50 GHz, 4×1.8 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
सैमसंग गैलेक्सी S22 ULTRA 5G की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G Smartphone February 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 5000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 12 + 108 + 10 + 10 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी S22 Ultra 5G s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 40 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
2.वीवो X80 Pro 5G
वीवो X80 Pro 5G Smartphone 6.78 -इंच Quad HD AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 3200 x 1440 है और इसकी 517 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.05, 3×2.85, 4×1.8 Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है. वीवो X80 Pro 5G Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
वीवो X80 PRO 5G की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
वीवो X80 Pro 5G Smartphone May 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 Mobile Platform प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4700 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
वीवो X80 Pro 5G में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 + 48 + 12 + 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
वीवो X80 Pro 5G s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन (mobile phone) के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
3.सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 Smartphone (mobile phone) 7.6 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1768 x 2208 है और इसकी 374 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×2.84 GHz, 3×2.42 GHz, 4×1.80 GHz octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
सैमसंग गैलेक्सी Z FOLD 3 की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
फ़ोन (mobile phone) की स्क्रीन Corning Gorilla Glass Victus से सुरक्षित है और यह एक स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले है.
फ़ोन (mobile phone) में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4400 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 12 + 12 + 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी Z Fold 3 s का कैमरा ,HDR,,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 + 10 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है
4.सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3
सैमसंग गैलेक्सी Z FLIP 3 की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3 Smartphone August 2021 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन (mobile phone) 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन (mobile phone) में आपको 3300 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन (mobile phone) में आपको फोटोग्राफी के लिए 12 + 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी Z Flip 3 s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 10 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
5.Realme GT 2 Pro
Realme GT 2 Pro Smartphone 6.7 -इंच WQHD+ के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 3216 × 1440 है और इसकी 404 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.00, 3×2.50, 4×1.80 Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन (mobile phone) 8 GB रैम के साथ आता है. Realme GT 2 Pro Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
REALME GT 2 PRO की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
Realme GT 2 Pro Smartphone April 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8450 Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 5000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
Realme GT 2 Pro में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 + 50 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
Realme GT 2 Pro s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
6.सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G Smartphone 6.41 -इंच AMOLED 2X के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2400 है और इसकी 411 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×2.9 GHz, 3×2.80 GHz, 4×2.2 GHz Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G Smartphone July 2021 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 5G प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4500 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 12 + 8 + 12 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
सैमसंग गैलेक्सी S21 FE 5G s का कैमरा ,,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
7.OnePlus 10 Pro
OnePlus 10 Pro Smartphone 6.7 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 3216 X 1440 है और इसकी 525 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.00, 3×2.50, 4×1.80 Octa-core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. OnePlus 10 Pro Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
ONEPLUS 10 PRO की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
OnePlus 10 Pro Smartphone (mobile phone) March 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone (mobile phone) है.
फ़ोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 128 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 5000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
OnePlus 10 Pro में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 + 48 + 8 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
OnePlus 10 Pro s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन (mobile phone) के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
8.शाओमी 12 Pro
शाओमी 12 Pro Smartphone (mobile phone) 6.73 -इंच LTPO AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1440 x 3200 है और इसकी 521 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.00, 3×2.50, 4×1.80 Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन (mobile phone) 8 GB रैम के साथ आता है. शाओमी 12 Pro Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
शाओमी 12 PRO की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
शाओमी 12 Pro Smartphone (mobile phone) April 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन (mobile phone) में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4600 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
शाओमी 12 Pro में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन (mobile phone) में आपको फोटोग्राफी के लिए 108 + 8 + 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
शाओमी 12 Pro s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Touch Focus,Digital Zoom,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन (mobile phone) के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 32 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
9.आसूस ROG Phone 5
आसूस ROG Phone 5 Smartphone 6.78 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1080 x 2448 है और इसकी 395 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×2.84 GHz, 3×2.42 GHz, 4×1.80 GHz Octa-core कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 12 GB रैम के साथ आता है. आसूस ROG Phone 5 Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
आसूस ROG PHONE 5 की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
आसूस ROG Phone 5 Smartphone March 2021 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन में Qualcomm SM8350 Snapdragon 888 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन (mobile phone) 12 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 512 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन (mobile phone) में आपको 6000 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
आसूस ROG Phone 5 में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन में आपको फोटोग्राफी के लिए 64 + 13 + 5 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
आसूस ROG Phone 5 s का कैमरा ,HDR,, जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 24 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है.
10. iQOO 9 Pro 5G
iQOO 9 Pro 5G Smartphone (mobile phone) 6.78 -इंच AMOLED के साथ आता है. इसकी पिक्सेल रेजोल्यूशन 1440 x 3200 है और इसकी 518 पिक्सेल डेंसिटी पर इंच की है. फ़ोन में 1×3.00, 3×2.50, 4×1.80 Octa कोर प्रोसेसर मौजूद है और ये फ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है. iQOO 9 Pro 5G Android v12 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
IQOO 9 PRO 5G की अन्य जानकारी इस प्रकार है:
iQOO 9 Pro 5G Smartphone February 2022 में लॉन्च हुआ था.
यह एक Dual सिम Smartphone है.
फ़ोन (mobile phone) में Snapdragon️ 8 Gen 1 प्रोसेसर मौजूद है.
ये स्मार्टफ़ोन 8 GB रैम के साथ आता है.
इसके अलावा फ़ोन में 256 GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है.
फ़ोन में आपको 4700 mAh क्षमता की बैटरी भी मिल रही है.
iQOO 9 Pro 5G में कई कनेक्टिविटी ऑप्शन्स भी दिए गए हैं जैसे: ,GPS,Wifi,HotSpot,NFC,Bluetooth,
फ़ोन (mobile phone) में आपको फोटोग्राफी के लिए 50 + 50 + 16 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा भी मिल रहा है.
iQOO 9 Pro 5G s का कैमरा Auto Focus,Face Detection,HDR,Panorama Mode,Touch Focus,Video Recording जैसे बढ़िया फीचर्स के साथ आपको मिल रहा है.
अगर स्मार्टफ़ोन के फ्रंट फेसिंग कैमरा की बात करें तो आपको इसमें 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है।
ये भी पढ़े;- दुनिया की 10 सबसे खतरनाक फ़िल्में || 10 most dangerous movies in the world || 2022