योगी आदित्य नाथ का जीवन परिचय (Biography of Yogi Aadityanath) 2022

 योगी आदित्य नाथ का जीवन परिचय (Biography of Yogi Aadityanath) 2022

आज के इस पोस्ट में हम आपको उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमत्री श्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) जी के जीवनी पर चर्चा करेंगे। आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की योगी आदित्यनाथ की जीवनी, lifestyle, योगी आदित्यनाथ शिक्षा (Education),yogi aadirtyanath career, Yogi Aadityanath Net Worth

योगी आदित्यनाथ जीवन परिचय ((Biography of Yogi Aadityanath) :-

भारत के देव भूमि पर जन्मे आदित्यनाथ का पूरा नाम अजय सिंह बिष्ट है पर दुनिया उन्हें योगी आदित्यनाथ के नाम से जानती है, योगी आदित्यनाथ का जनम 5 जून 1972 पंचुर- पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखण्ड में हुआ था। ये एक राजनेता है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के 22 वें मुख्यमंत्री है और गोरखपुर में स्थित गोरखनाथ मदिर के महंत भी है। योगी आदित्यनाथ गोरखपुर लोकसभा से 1998 से 2017 तक सांसद भी रहे। इसके बाद साल 2017 में वे उत्तर प्रदेश के विधान सभा चुनाव में मुख्यमत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े, जिसमे BJP को भरी वोटो से जित हासिल हुई उसके बाद BJP उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बन गयी।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

19 मार्च 2017 को इन्होने (Yogi Aadityanath) मुख्यमंत्री पद के लिए सपथ ग्रहण किया और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने, वर्तमान समय में 2022 में हुए चुनाव में भी ये मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़े और इस बार भी इन्होने भरी मतों से जीत हासील की।  इस बार समाजवादी पार्टी ने काफी अच्छी टक्कर दी पर उनकी कोसिस नाकाम रही और इस बार भी BJP ने ही उत्तर प्रदेश में अपना परचम लहराया।

योगी आदित्यनाथ सोशल मीडिया एकाउंट्स (yogi Adityanath social media accounts)

social media name User ID
Instagram myogi_adityanath
Facebook @MYogiAdityanath
Twitter Mahant Yogi Adityanath
Youtube @myogiadityanath

योगी आदित्यनाथ बर्थ, प्लेस, फॅमिली (Yogi Adityanath Birth, Place, Family)

जैसा की हमने आपको बताया की योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) का असली नाम अजय सिंह बिष्ट है और इनके पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट था जो की एक फारेस्ट रेंजर थे।  इनकी माता जी का नाम श्रीमती सावित्री देवी है जो की एक गृहणी है इनके परिवार में माता पिता के अलावा कुल 7 भाई बहन थे जिसमे इनसे बड़ी इनकी 3 बहने है और एक बड़ा भाई है तथा दो बड़े भाई इनसे छोटे है। इन्होने अपने असली नाम अजय सिंह बिष्ट को इन्होने 22 वर्ष की उम्र में सन्यास लेते समय बदलकर योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) कर लिया था।

इनके पिता की मृत्यु सन्न 2020 में 20 अप्रैल को हुई जिस समय इस पुरे देश को कोरोना जैसी सबसे खतरनाक बीमारी का सामना करना पड़ रहा था उस समय पिता की मृत्यु होने के कारन वे उसमे जा ना सके उनका अंतिम संस्कार उनके बाकि घरवालों के हाजरी में हुआ।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

माता का नाम श्रीमती सावित्री देवी
पिता का नाम आनंद सिंह बिष्ट

योगी आदित्यनाथ की शिक्षा (Yogi Adityanath’s Education)

योगी आदित्यनाथ की पढ़ाई की बात करे तो इन्होने अपनी पढ़ाई गंजा से शुरू की, साल 1987 में इन्होंने 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद सन्न 1989 में इन्होंने भारत मंदिर इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण की। सन्न 1990 में ये पढ़ाई करते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ गए। इसके बाद इन्होने 1992 में  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर से गणित में बीएससी की डिग्री हासिल की।  फिर Yogi Aadityanath ने ऋषिकेश शहर में विज्ञान से स्नातकोत्तर में प्रवेश लिया और साथ ही वे राम मंदिर आंदोलन से जुड़ गये।

योगी आदित्यनाथ राजनीती में प्रवेश और सांसारिक जीवन से सन्यास (Yogi Adityanath enters politics and retires from worldly life)

योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) पढ़ाई के साथ – साथ श्री राम मंदिर आंदोलन से जुड़ गए और गोरखपुर में गोरखनाथ पर शोध करने के लिए आ गये।  जब वे गोरखनाथ में आये तो यहाँ आने के बाद वे अपने चाचा श्री अवेधनाथ के शरण में आगये और उनसे दीक्षा लेना सुरु किये। वर्ष 1994 में वे पुरे तरीके से सन्यासी बन गए इसके बाद इन्होने अपना नाम अजय सिंह बिष्ट हटाकर योगी आदित्यनाथ कर लिया।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) के गुरु श्री अवैद्यनाथ का जब वर्ष 12 सितम्बर 2014 को निधन हो गया इसके बाद योगी आदित्यनाथ को गोरखनाथ का महंत बना दिया गया।  आज भी योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ – साथ गोरखनाथ मंदिर के महंत भी है। महंत बनने के 2 दिन बाद नाथ संप्रदाय वालों के परंपरा के अनुसार योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) को पीठाधीश्वर बना दिया गया।

अब हम योगी आदित्यनाथ के राजनीती में आने और अब तक बने रहने की बात करे तो, योगी आदित्यनाथ के गुरु श्री अवैद्यनाथ 1991 से लेकर 1996 तक लोकसभा के सांसद रहे थे इसके बाद इन्होने ( श्री अवैद्यनाथ) योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर की शीट से चुनाव लड़ने के लिए कहा और साथ ही जनता ने भी इनसे काफी अपील की।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

तब योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरु और जनता की बात का सम्मान करते हुए सन्न 1998 में भारतीय जनता पार्टी के एक उम्मीदवार के तौर पर गोरखपुर से चुनाव लड़े और बहुत ही कम अंतर से उन्होंने अपनी जीत दर्ज की। वर्ष 2002 में इन्होने हिन्दू युवा वाहिनी का निर्माण किया। 1998 में हुए चुनाव को बहुत काम अंतर से जितने के बाद इनके जीत के अंडर का आकड़ा बढ़ता गया।  ये 1999 में 2004 , 2009 और 2014 में सांसद चुने गए।

इनके लगातार लोकसभा चुनाव में जीत हासील कर सांसद बने रहने के वजह से बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव का पूरा प्रचार योगी आदित्यनाथ से पुरे राज्य में कराया।
इसके बाद 19 मार्च 2017 को जब बीजेपी दल की बैठक हुई उसमे योगी आदित्यनाथ को विधायक दल का नेता चुना गया और और मुख्यमंत्री पद सौंपा गया।

इस साल मार्च 2022 में हुए चुनाव में भी योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर विधानसभा शीट से 1 लाख 2 हजार वोटों से जित हासिल कर दोबारा से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए है।

योगी आदित्यनाथ पर हमला (Yogi Adityanath attacked)

अब से तक़रीबन 13 वर्ष पहले 7 सितम्बर 2008 को योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) पर जानलेवा हमला हुआ। ये हमला आजमगढ़ जिले में हुआ था इसमें ीपगी आदित्यनाथ बाल – बाल बचे थे।  हमले की बात करे तो ये हमला इतना बड़ा और भयावह था की 100 से भी अधिक गाड़ियों को घेर लिया गया था। इसके अलावा योगी आदित्यनाथ के ऊपर और भी कई विवादों में और विभिन्न धाराओं में मुक़दमे चलाये गए और उन्हें कई बार जेल भी जाना पड़ा है।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

योगी आदित्यनाथ का नेटवर्थ (Yogi Adityanath net worth)

जैसा की हम सभी हमेशा ये जानने की कोशिश करते है की बड़े – बड़े सेलिब्रिटीज या फिर बिज़नेसमैन के पास कितना पैसा है या उन की नेटवर्थ कितनी है ऐसे हे कुछ लोग ऐसे भी है जो ये जानना चाहते है की योगी आदित्यनाथ की नेटवर्थ कितनी है या फिर उनके पास कितना पैसा है तो चलिए हम आपको बताते है की योगी आदित्यनाथ की नेटवर्थ कितनी है।  दोस्तों योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath)

द्वारा चुनाव आयोग को दी हुई जानकारी के आधार पर ही हम आपको बताएंगे की योगी आदित्यनाथ की नेटवर्थ कितनी है।

योगी आदित्यनाथ (Yogi Aadityanath) द्वारा चुनाव आयोग को दी हुई जानकारी के अनुसार उनके पास 1.56 करोड़ की संपत्ति है जिसमे सैमसंग मोबाइल फ़ोन, रिवाल्वर,राइफल भी शामिल है

दोस्तों आपको हमारा आज का पोस्टब कैसा लगा इसके बारे में कमेंट में जरूर बताये साथ ही इस पोस्ट को अपने दोस्तों रिश्तेदारों में भी जरूर शेयर करे।

धन्यवाद !

यह भी पढ़े :- भारतीय सेना की वेस्‍टर्न कमांड में 65 पदों पर मौका, 10वीं पास अप्लाई करें।

KGF actor Yash Biography (केजीएफ के एक्टर यश (नवीन कुमार गौड़ा) बायोग्राफी 2022

 

 

 

 

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.