यूपी में फिर से बीजेपी सरकार योगी आदित्यनाथ BJP अपने दफ्तर पहुंचे।

एक बार फिर से आ गई है , बीजेपी सरकार और फिर से सीएम योगी विपक्ष में ही बैठेंगे और योगी आदित्य नाथ अपने दफ्तर पहुंच चुके हैं।
उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना मतदान देकर यह साबित कर दिया है , कि बीजेपी सरकार को विपक्ष ने कितने ही मुद्दों पर घेरा हो लेकिन एक भी मुद्दा बीजेपी को जीत से दूर नहीं कर सकता और आदित्यनाथ योगी जी को फिर से बीजेपी सरकार बना दिया गया।
फिर से योगी योगी की नारा लगना शुरू हो गया है ,भगवा रंग फिर से लोगों को चढ़ गया है ,और काफी जनता खुशियां मना रही है ,और जनता का कहना है ,कि भगवा रंग कभी उतरता ही नहीं , ना उतरने देंगे कबि और योगी योगी का नारा लगा रहे हैं।