यूपी में फिर से बीजेपी सरकार योगी आदित्यनाथ BJP अपने दफ्तर पहुंचे।

 यूपी में फिर से बीजेपी सरकार योगी आदित्यनाथ BJP अपने दफ्तर पहुंचे।

एक बार फिर से आ गई है , बीजेपी सरकार और फिर से सीएम योगी विपक्ष में ही बैठेंगे और योगी आदित्य नाथ अपने दफ्तर  पहुंच चुके हैं। 

उत्तर प्रदेश की जनता ने अपना मतदान देकर यह साबित कर दिया है , कि बीजेपी सरकार को विपक्ष ने कितने ही मुद्दों पर घेरा हो लेकिन एक भी मुद्दा बीजेपी को जीत से दूर नहीं कर सकता और आदित्यनाथ योगी जी को फिर से बीजेपी सरकार बना दिया गया। 

फिर से योगी योगी की नारा लगना शुरू हो गया है  ,भगवा रंग  फिर से लोगों को चढ़ गया है ,और काफी जनता खुशियां मना रही है ,और जनता का कहना है  ,कि भगवा रंग कभी उतरता ही नहीं , ना उतरने देंगे कबि और योगी योगी का नारा लगा रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- योगी आदित्यनाथ बोले -मुसलमान मुझसे और मैं उनसे करता हूं प्यार, असदुद्दीन ओवैसी ने पलट कर जवाब दिए  , कि मजलूम और जालिम  कभी नहीं हो सकते एक। 

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *