भूमिका चावला से लेकर अनु अग्रवाल समेत इन 5 हीरोइनों को भुला चुका है बॉलीवुड, कभी देती थीं हिट फिल्में

 भूमिका चावला से लेकर अनु अग्रवाल  समेत इन 5 हीरोइनों को भुला चुका है बॉलीवुड, कभी देती थीं हिट फिल्में

Disappeared actresses from Bollywood: तनुश्री दत्ता हों या भूमिका चावला, ये वो ऐसी एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं। कुछ ने तो ब्लॉकबस्टर भी दी हैं लेकिन अब ये खो गई हैं।

हिट फिल्मों के बावजूद इन एक्ट्रेसेस का नहीं चला सिक्का
बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए एक्टर्स को बहुत स्ट्रगल करना पड़ता है। अगर किसी तरह उन्हें एंट्री मिल भी जाती है तो सर्वाइव करना भी अपने आप में एक बड़ा टास्क है। आपने ऐसे कई उदाहरण देखे होंगे। आज हम आपको ऐसे ही एक्टर्स से मिलाते हैं। लेकिन हमारी इस लिस्ट में मेल एक्टर्स नहीं बल्कि फीमेल एक्ट्रेसेस हैं। इस लिस्ट में भूमिका चावला, अनु अग्रवाल जैसी एक्ट्रेसेस के नाम हैं, जिनकी फिल्मों ने तो खूब नाम कमाया लेकिन ये एक्ट्रेसेस समय के साथ खो गईं।

भूमिका चावला (Bhumika Chawla)

सलमान खान की फिल्म तेरे नाम को कौन भूल सकता है। भूमिका चावला इसमें लीड हिरोइन थीं। जबकि भूमिका ने आगे रन और दिल जो भी कहे जैसी फिल्में की लेकिन वो आगे नाम नहीं बना पाईं।

ग्रेसी सिंह (Gracy Singh)

आमिर खान और ग्रेसी सिंह की लगान तो आज तक सबके जहन में है। इसके बाद ग्रेसी ने गंगाजल और मुन्नभाई MBBS जैसी फिल्मों में काम किया। लेकिन आज वो कहां है किसी को नहीं पता।

तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta)

तनुश्री ने ‘आशिक बनाया आपने’ के बाद में कई फिल्मों में काम किया। उन्होंने बीच में फिल्मों से दूरी बना ली थी और इंडिया से बाहर चली गईं लेकिन जब लौटीं तो वो मीटू की वजह से सुर्खियों में थीं।

अनु अग्रवाल (Anu Aggarwal)

अनु अग्रवाल की आशिकी एक ब्लॉकबस्टर मूवी बन गई थी। लेकिन वो बड़े पर्दे पर इसलिए दोबारा नहीं लौट सकीं क्योंकि 1999 में उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिससे वो दोबारा ऊबर नहीं पाईं।

भाग्यश्री (Bhagyashree)

मैंने प्यार किया की एक्ट्रेस भाग्यश्री ने सलमान खान संग बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म की आजतक तारीफ होती है लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ ही फिल्मों में काम किया। काफी समय के बाद वो लौटी भी थीं लेकिन उनका रोल का कहीं जिक्र नहीं हुआ।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.