Businessman Kise kahte hai? || Meaning of Businessman in Hindi || What is Entrepreneur || Types of Entrepreneur || Businessman aur Entrepreneur me kya antar hai || 2022

 Businessman Kise kahte hai? || Meaning of Businessman in Hindi || What is Entrepreneur || Types of Entrepreneur || Businessman aur Entrepreneur me kya antar hai || 2022
Contents hide

Businessman Vs Entrepreneur

आज के युवाओं में बिजनेसमैन (Businessman) या फिर इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) बनने का पागलपन सवार है। आज कुछ युवा सरकारी नौकरी के पीछे भाग रहे है नहीं तो अपना बिज़नस शुरू करने का सोच रखते है। ये सोच किसी भी देश के उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक है।

आज भी कई लोग बिजनेसमैन (Businessman) और इंटरप्रेन्योर (Entrepreneur) को एक समझने की भूल कर देते है परन्तु इनमें अंतर होता है तो चलिए आपको इन दोनों के बारे में विस्तार से बताते है।

Businessman Kise kahte hai? – Businessman किसे कहते है?

बिजनेसमैन (Businessman) का अर्थ होता है आपके पास कोई न कोई व्यवसाय हो जिसकी सहायता से आप अपनी आय (income) कमाते है। एक उदाहरण के तौर पे आपके पास खुद की ऑनलाइन वेबसाइट (online website), दूकान (shop), एंटरप्राइज (enterprise) या फिर  कोई आर्गेनाईजेशन (organisation) है जिसके सहायता से आप आय  कमाते है तो आप बिजनेसमैन है।

बिजनेसमैन (Businessman) आप उसको भी कह सकते है जो बिज़नस पहले से मौजूद हो और उसी बिज़नस (Business) को और आगे ले जाना उसको नए मुकाम तक पहुचाने का काम भी बिजनेसमैन का ही होता है।

बिजनेसमैन का हिंदी में मतलब (Meaning of Businessman in Hindi):-

बिजनेसमैन (Businessman) का हिंदी में मतलब व्यापारी होता है। जिसे हम व्यवसाई भी कहते है। कहने का तात्पर्य है बिजनेसमैन (Businessman) वो  होता है जो व्यापार करता है।

बिजनेसमैन का काम कौन कौन से क्षेत्र में हो सकता है (In which field can a businessman work?) :-

एक बिजनेसमैन (Businessman) का कार्य क्षेत्र कई हो सकते है। कुछ क्षेत्र बिज़नस करने हेतु निम्न है :-

  • E- Commerce
  • Software
  • Retail
  • Telecoms
  • Media
  • Food
  • Education
  • Petroleum
  • Textiles
  • Banking
  • Entertainment
  • Music
  • Real Estate
  • Technology
  • Natural Resources
  • Finance

एक सफल बिजनेसमैन कैसे बने (how to become a successful businessman):-

एक सफल बिजनेसमैन (Businessman) बनने के लिए जरुरी है बाज़ार  को समझना अपने ग्राहकों की जरूरतों का पता होना चाहिए।

  • अपने मन को हमेशा प्रेरित रखने की कोशिश करें (Always try to keep your mind motivated)
  • ग्राहक की पसंद को समझे (Understand customer preferences)
  • हमेशा कुछ अलग करने की और बड़ी सोच रखे (Always think big and do something different)
  • टीम के साथ मिलजुल कर काम करें (Work together as a team)
  • अपने टीम का उत्साह बढ़ाते रहे (Keep your team motivated)
  • रिस्क लेने की हिम्मत रखे (Have the courage to take the risk)
  • सकरात्मक सोच बनाये रखे (Maintain a positive attitude)
  • समय के पाबन्द रहे (Be punctual)
  • कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करें (Improve communication skills)
  • पर्सनालिटी को अच्छा बनाये (Make Personality Good)
  1. अपने मन को हमेशा प्रेरित रखने की कोशिश करें (Always try to keep your mind motivated):-

बिजनेसमैन (Businessman) बनने के लिए बहुत जरूरी है की आप अपने मन को हमेशा प्रेरित रखें। ये बिज़नस करने के लिए बहुत ही आवश्यक है। अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आप बहुत जल्द ही बिज़नस से हार मान जायेंगे।

अपने मन को उत्साहित रखने के लिए आप सफल बिजनेसमैन (Businessman) के बारें में पढ़ सकते है। उनके बारें पढ़ के आप जोश से भर जायेंगे। अप उनके संघर्षों के बारें में पढ़िए की कैसे उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल किया ये सब आप पढ़ के एक सकरात्मक उर्जा महसूस करेंगे औरअपने मनन को प्रेरित रख सकते है।

आप बिल गेट्स, धीरुभाई अम्बानी, रतन टाटा, स्टीव जॉब्स जैसे लोगों की जीवनी पढ़ उनसे बहुत कुछ सिख सकते है और आप इनको पढ़ के जानिये की ये अपने लक्ष्य तक कैसे पहुचे।

  1. ग्राहक की पसंद को समझे (Understand customer preferences):-

बिज़नस में अगर आपको बाज़ार में टिके रहना और अच्छा प्रदर्शन करके मुनाफा कमाना है और अपने प्रतियोगियों से आगे निकलना है तो आपको अपने ग्राहकों के पसंद और नापसंद का पता होना चाहिए। आप ग्राहकों के पसंद के जानने के लिए एक छोटा सा सर्वे करना चाहिए जिनसे उनके पसंद नापसंद का आकलन कर सकते है, और इस सर्वे से आप ग्राहकों का जरूरतों के बारें में जान सकते है। जब ये आप जान ले तब आप ग्राहकों के सुविधा को  ध्यान में रख कर अपना बिज़नस शुरू कर सकते है।

  1. हमेशा कुछ अलग करने की और बड़ी सोच रखे (Always think big and do something different):-

एक बिजनेसमैन (Businessman) को हमेशा कुछ अलग सोचना चाहिए। आपको ये पता लगाना होगा की बाज़ार में किसकी सबसे जयादा जरूरत है। आस पास के लोगों के पास किस चीज़ का अभाव है। आप हमेशा अपने सोच को बड़ा रखे। बिज़नस में आप कभी किसी की नक़ल न करें स्वयं सोचे और कुछ नया करें अगराओने सही समय पर सही फैसले लेते है तो आप कम समय में बहुत सफल हो सकते है।

  1. टीम के साथ मिलजुल कर काम करें (Work together as a team):-

एक सफल बिजनेसमैन (Businessman) बनने के लिए आपका टीम के साथ मिलजुलकर काम करना बहुत जरुरी है। आप टीम के साथ मिलकर काम करेंगे तो आप बहुत सारा समय बचा सकते है। टीम के साथ बहुत बड़ा फायदा ये है की उनमें बहुत सारे सद्स्य होते है और किसी भी समस्या के लिए हमारे पास बहुत सारे सुझाव होते है जिससे उस समस्या का समाधान तो हो ही जाता है साथ ही साथ कार्य क्षमता में भी वृद्धि होती है। टीम में कम से कम 2 आदमी भी हो सकते है और 10 भी ये इस बात पे निर्भर करता है की आपका व्यवसाय कितना बड़ा है।

  1. अपने टीम का उत्साह बढ़ाते रहे (Keep your team motivated):-

आपको समय समय पर अपने टीम को उत्साहित रखना पड़ेगा। जब तक टीम के सारे सदस्य पूरी निष्ठा के साथ काम नहीं करेंगे तब तक आपका व्यवसाय आगे नहीं बढ़ सकता। आप उन्हें उत्साहित रखने हेतु अलग लग काम दें। उन्हें उनका वेतन समय पर दें अपननी बात उन्हें प्यार से समझाए। आप अपने टीम के सदस्यों को परिवार समझे उनके अच्छे दोस्त बन कर रहे।  

  1. रिस्क लेने की हिम्मत रखे (Have the courage to take the risk):-

बिज़नस में रिस्क है लेकिन साथ ही साथ मुनाफा भी है। जब तक आप रिस्क लेना नहीं सिख पाते आप बिज़नस में तरक्की नहीं कर सकते। हर बिजनेसमैन को रिस्क से इश्क करना पड़ता है। जब भी आप रिस्क लेने का विचार मन में लाये तो अपने टीम से सलाह मशवरा जरूर कर लें। क्यूंकि जब आप कोई रिस्क लेंगे तोह उसका प्रभाव जो आपके बिज़नस पे जो असर होगा उसे आप नहीं बदल सकते। इसलिए रिस्क का फैसला काफी सोच विचचार कर ही लेना चाहिए।

  1. सकरात्मक सोच बनाये रखे (Maintain a positive attitude) :-

किसी काम को सफल करने हेतु एक सकरात्मक सोच रखना आवश्यक है। सकरात्मक सोच से आप उत्साहित रहेंगे और काम में आपका मन भी लगा रहेगा।

  1. समय के पाबन्द रहे (Be punctual):-

अगर आप बिज़नस में सफल होने की ख्वाइश रखते है तो आपको समय की इज्ज़त करने आना चाहिए। आपको हर एक काम समय रहते अथवा योजनाबद्ध तरीके से करने का गुण आना चाहिए। आपको समयनिष्ठ बनना होगा। इसका मतलब आपको हर समय का सदुपयोग करना है और समय बर्बाद नहीं करना। आपको बिज़नस दिन ममें कब चालू करना अथवा बंद करना इसका भी एक समय होना चाहिए। समय का सदुपयोग करके ही आप जीवन में सफल हो सकते है।

  1. कम्युनिकेशन स्किल को बेहतर करें (Improve communication skills):-

बिजनेसमैन को अपने ग्राहकों को रुझाने हेतु कम्युनिकेशन स्किल तो आणि ही चाहिए। कल्पना कीजिये अगर आप बिज़नस मीटिंग में गए वहां आप लोगों को अच्छे से अपनी बात नहीं  समझा पाए तो आपका कितना नुक्सान होता है। इसलिए अपनी बात दूसरों को समझाने के लिए आपको कम्युनिकेशन स्किल पर काम कर उसे बेहतर बेहतर करना चाहिए।

  1. पर्सनालिटी को अच्छा बनाये (Make Personality Good):-

आपको अपनी पर्सनालिटी पे काम करना चाहिए। आप कितना भी अच्छा बोल लें आपमें कितनी भी क्षमता हो पर  आपकी बात की छाप तब तक दुसरो पे नहीं लगेगी जब तक आपकी पर्सनालिटी न अच्छी हो। पर्सनालिटी मतलब आपका ड्रेसिंग सेंस अच्छा होना चाहिये। आप अपनी बात कैसे रखते है ये भी आपके पर्सनालिटी को दर्शाता है। आप अपने पर्सनालिटी पे निरंतर काम करके उसे श्रेष्ट बनाइये और बिज़नस को नए स्तर पर पहुचाइए।

What is Entrepreneur- एंटरप्रेन्योर क्या होता है

इंटरप्रेन्योर उस इंसान को कहते है जो एक  ख़ास विचार को ध्यान में रख के काम करता है। इंटरप्रेन्योर का रिस्क  बिजनेसमैन की तुलना में बहुत अधिक होता है। इंटरप्रेन्योर लोग अपने आईडिया को लेकर स्टार्टअप बनाते है और ये अपने कंपनी के साथ साथ अपने कर्मचारियों का भी बहुत ध्यान रखते है। इनका आईडिया बहुत यूनिक और लोगों से बहुत अलग होता है।

जैसे की Bill Gates(Microsoft),Mark Zukerberg(facebook),Jeff Bezos(Aamzon),Elon Musk(SpaceX),Ritesh Agarwal(OYO),Sachin bansal और Binnny Bansal(Flipkart) । इन सारे लोगों ने एक खास सोच के साथ स्टार्टअप शुरू किया और आज सफलता के उचाईयों पर बैठे है।

Types of Entrepreneur – इंटरप्रेन्योर कितने प्रकार के होते है:-

  • Innovators
  • Hustlers
  • Imitators
  • Researchers
  • Buyers
  1. Innovators:-

ये जो है new ideas के साथ व्यवसाय शुरू करते है। ये unique ideas लेकर आते है जो पहले से मौजूद नहीं होते।

  1. Hustlers:-

ऐसे इंटरप्रेन्योर जो पहले छोटे बिज़नस शुरू करते है फिर उन्हें धीरे धीरे बड़ा बनाते है।

  1. Imitation:-

ये वो होते जो पहले से चला आ रहा बिज़नस को कॉपी करते है और उसको अपने तरीके से चलाते है।

  1. Reseachers:-

ये नाम से ही पता चल है की ऐसा इंटरप्रेन्योर जो शोध करता है कारण पता लगाता है अपने बाकियों के स्टार्टअप फ़ैल हो जाते है तो वो क्यूँ हुए। इन सब जानकारियों को इकठ्ठा करके अपना स्टार्टअप शुरू करता है जिसमें फ़ैल होने के चांसेस कम हो।

  1. Buyers:-

इसमें सबसे कम जोखिम होता है। ये वो होते है जो बिक्री और खरीदने का काम करते है।

Businessman aur Entrepreneur me kya antar hai ?-बिजनेसमैन और इंटरप्रेन्योर में क्या अंतर है ?

  • बिजनेसमैन अपने पुराने बिज़नस को आगे कैसे ले जाए इसपर जयादा ध्यान देते है  बल्कि इंटरप्रेन्योर एक यूनिक कांसेप्ट के साथ बाज़ार में आते है और अपना स्टार्टअप बनाते है।
  • बिजनेसमैन को जोखिम कम होता है क्यूंकि उनके पास एक बिज़नस पहले से मौजूद होता है। परन्तु इंटरप्रेन्योर के पास जोखिम ज्यादा होता है क्यूंकि वो एक दम नए तरीके और नए आईडिया के साथ बाज़ार में आते है।
  • बिजनेसमैन हमेशा से अपने लाभ के बारे में सोचता है परन्तु एक इंटरप्रेन्योर हमेशा स्टार्टअप को आगे बढाने के बारें में सोचता है।

यह भी पढ़े – Who is Urfi Javed || कौन है उर्फी जावेद ||Urfi Javed Pictures|| जाने उर्फी जावेद क्यों फेमस है || Know why Urfi Javed is famous || Urfi Javed Instagram I’d || 2022

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.