आईसीएआई CA Inter Result May 2022 का परिणाम घोषित! जानिए पास प्रतिशत और कट ऑफ। 

 आईसीएआई CA Inter Result May 2022 का परिणाम घोषित! जानिए पास प्रतिशत और कट ऑफ। 

आईसीएआई CA Inter Result May 2022 का परिणाम घोषित! जानिए पास प्रतिशत और कट ऑफ।
CA Inter Result 2022: जिन उम्मीदवारों ने CA Inter Result May 2022 की परीक्षा दी है, वे CA Inter Result 2022 को आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in से चेक कर सकते हैं।

नई दिल्ली: CA Inter Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) CA Inter Result May 2022 ( CA Inter Result 2022) को आज, 21 जुलाई 2022 को घोषित करेगा. सीए इंटरमीडिएट मई 2022 का परिणाम संस्थान की आधिकारिक वेबसाइटों icaiexam.icai.org, icai.nic.in और caresults.icai.org पर उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध होगा. जिन उम्मीदवारों ने CA Inter Result May 2022 की परीक्षा दी है, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट से चेक कर सकते हैं।

आईसीएआई ने इस संबंध में बयान भी जारी किया है. आईसीएआई ने कहा, चार्टर्ड अकाउंटेंट इंटरमीडिएट एग्जामिनेशन का आयोजन मई 2022 में किया गया था, जिसका परिणाम 21 जुलाई 2022 को घोषित किया जाएगा और जिसे उम्मीदवार संस्थान की वेबसाइट icai.nic.in से देख सकेंगे. सीए इंटर रिजल्ट को देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. फिर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर या पिन या रोल नंबर की मदद से लॉगइन कर देख सकते हैं. इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया CA Inter Result 2022 के साथ आज पास प्रतिशत और टॉपर्स की भी घोषणा करेगा।

CA Inter Result 2022: वेबसाइट से ऐसे चेक करें रिजल्ट

1.सबसे पहले उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.

2.इसके बाद होमेपज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.

3.इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.

4.ऐसा करने के साथ ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा.

5.अब इसे चेक करें और इसका प्रिंट भविष्य के लिए निकाल कर रख लें.

इस साल आईसीएआई ने मई सेशन के सीए फाइनल रिजल्ट 2022 (CA Final Result 2022) की घोषणा 15 जुलाई 2022 को की थी. सीए फाइनल रिजल्ट के साथ संस्थान ने ग्रुप 1 और ग्रुप 2 के सीए फाइनल टॉपर्स और पास प्रतिशत की भी घोषणा की थी।

ये भी पढ़े :- अग्निपथ योजना। AGNIPATH YOJNA 2022

बता दें कि सीए इंटरमीडिएट सीए प्रोग्राम का सेकेंड लेवल है. इस परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार सीए फाइनल नवंबर 2022 परीक्षा (CA Final November 2022 Exam) में पंजीकरण करने के पात्र होंगे. CA Inter Result 2022रीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए, उम्मीदवारों को प्रत्येक पेपर में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 50% से कम नहीं होना चाहिए।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.