CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की।

 CBI ने विदेशी चंदा मामले में एनजीओ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की।

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (CBI)ने विदेशी चंदा मामले में गैर सरकारी संस्‍थाओं (एनजीओ) के खिलाफ कार्रवाई को लेकर 40 जगहों पर छापेमारी की है. मामले में दो करोड़ रुपये के हवाला लेनदेन का पता लगा है.

केंद्रीय जांच ब्‍यूरो (सीबीआई) ने कई एनजीओ और गृह मंत्रालय से जुड़े अफसरों को पकड़ने के लिए देश में बड़ा ऑपरेशन चलाया है. नियमों का उल्‍लंघन करके एफसीआरए क्लियरेंस देने के मामले में यह ऑपरेशन छेड़ा गया है. मामले में हवाला से भेजे गए 2 करोड़ बरामद किए गए हैं जबकि एक दर्जन से ज्यादा गिरफ्त में लिए गए है.

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) के इनपुट्स पर केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने आज देशभर में FCRA यानी विदेशी अंशदान अधिनियम के मामले में दिल्ली, चेन्नई, जयपुर, कोयंबटूर, मैसूर सहित करीब 40 जगहों पर एनजीओ, मिडल मैन और गृह मंत्रालय के पब्लिक सर्वेंट, जो FCRA के कथित ल्‍लंघन और रिश्वत लेकर क्लिरेन्स देने वालों में शामिल हैं, को पकड़ने के लिए ये ऑपरेशन चलाया. ऑपरेशन अभी भी लगातार जारी रहेगा.

सूत्रों के मुताबिक, एनजीओ के उन प्रतिनिधियों, बिचौलियों और MHA के अधिकारियों की धरपकड़ के लिए यह अभियान छेड़ा गया जो कथित तौर पर FCRA मामलों के उल्‍लंघन और ऐसे मामलों को मंजूरी देने में शामिल थे.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.