CBSE Result 2022: सीबीएसई 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा हुईं समाप्त, जानें किस दिन आएगा रिजल्ट

 CBSE Result 2022: सीबीएसई 10वीं व 12वीं टर्म-1 परीक्षा हुईं समाप्त, जानें किस दिन आएगा रिजल्ट

CBSE Class 10, 12 Term 1 Result 2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म- 1 परीक्षा के नतीजे कब आएंगे? ये सवाल कई छात्रों के मनों में आ रहा है.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं टर्म- 1 परीक्षा के नतीजे कब आएंगे (CBSE Class 10, 12 Term 1 Result). ये सवाल कई छात्रों के मनों में आ रहा है. दरअसल ‘माइनर’ विषयों के लिए सीबीएसई की कक्षा 12वीं और 10 वीं की परीक्षाएं क्रमशः 16 और 17 नवंबर से शुरू हुई थी. वहीं 10 वीं के मेजर विषयों के पेपर 30 नवंबर से शुरू हुए थे, जो कि 11 दिसंबर को खत्म हुए हैं. वहीं 12 वीं क्लास के मेजर विषयों की परीक्षा 01 दिसंबर से शुरू हुई थी और 22 दिसंबर को आखिरी पेपर था.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की टर्म- 1 परीक्षा खत्म हो गई हैं. ऐसे में सीबीएसई की टर्म- 1 परीक्षा देने वाले छात्र अब अपने नतीजों का इंतजार कर रहे हैं.
सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं के टर्म- 1 परीक्षा के नतीजे कब जारी किए जाएंगे इसके बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जनवरी, 2022 में सीबीएसई टर्म- 1 की परीक्षा के नतीजे घोषित किए जा सकते हैं. वहीं किस दिन सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षा के नतीजे जारी किए जाएंगी, इसकी जानकारी सीबीएसई द्वारा अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाएगी.

गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई की ओर से कक्षा 10 वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा का आयोजन दो टर्म में किया जा रहा है, जो कि टर्म- 1 और टर्म- 2 है. टर्म-1 और टर्म 2 के एग्जाम 50-50 प्रतिशत सिलेबस पर आधारित होंगे. टर्म-2 की परीक्षा अगले साल आयोजित की जाएगी, वहीं ये परीक्षाएं भी ऑब्जेक्टिव टाइप की होंगी. वहीं टर्म- 1 की परीक्षाएं पूरी हो चुकी हैं.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.