ट्रेन में महिला को बंदूक दिखाकर किन्नर ने लूटे 4 हजार रुपये, CCTV की मदद से चढ़ा पुलिस के हत्थे। 

 ट्रेन में महिला को बंदूक दिखाकर किन्नर ने लूटे 4 हजार रुपये, CCTV की मदद से चढ़ा पुलिस के हत्थे। 

आरोपी किन्नर खार का रहने वाला है और उसके ऊपर इसके पहले भी चाकू दिखाकर एक यात्री से लूटपाट का आरोप लगा था. जिसमें वो गिरफ्तार भी हुआ था।
मुंबई में चलती ट्रेन में बंदूक की नोक पर महिला से लूटपाट करने वाले एक किन्नर को गिरफ्तार किया गया है. बोरीवली जीआरपी ने आरोपी किन्नर को पकड़ा है, जिसका नाम प्रफुल पांचाल है. बोरीवली जीआरपी के सीनियर पी आई अनिल कदम के मुताबिक शिकायत मिलने पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर उसे गिरफ्तार किया गया.

मुंबई की लोकल ट्रेन में सफर के दौरान ये पिस्तौल दिखाकर लूट करता था. आरोपी किन्नर खार का रहने वाला है और उसके ऊपर इसके पहले भी चाकू दिखाकर एक यात्री से लूटपाट का आरोप लगा था. जिसमें वो गिरफ्तार भी हुआ था।

पुलिस के मुताबिक 22 अप्रैल की सुबह जब एक महिला यात्री दादर फूल मार्किट से फूल लेकर वसई जा रही थी. उसी दौरान आरोपी किन्नर भी गोरेगॉव रेलवे स्टेशन से चढ़ा और उस बोगी में मौजूद महिला यात्री से पहले कुछ पैसे मांगे. महिला के पैसे देने पर उसने और पैसे की मांग की. महिला ने मना किया तो किन्नर ने अपने पास रखी पिस्तौल महिला की कनपटी पर लगाकर उसके पास रखे 4 हजार रुपये लूट लिए.

पीड़ित महिला ने तुरंत जीआरपी कंट्रोल 1512 पर कॉल किया. जिसके बाद बोरीवली जीआरपी के सीनियर अधिकारी अनिल कदम उनकी टीम ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज के आधार पर किन्नर को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्तौल बरामद कर लिया है. पूछताछ में पता चला है कि किन्नर इसके पहले भी मुंबई लोकल ट्रेन में सफर के दौरान महिलाओ को चाकू दिखाकर लूट की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. फिलहाल किन्नर को माननीय अदालत ने जेल कोठरी में भेज दिया है.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *