नववर्ष पर देशभर में जश्न का माहौल, PM मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

 नववर्ष पर देशभर में जश्न का माहौल, PM मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने दी बधाई

नववर्ष पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं. ये नया साल एक नई उम्मीद के साथ आप सभी के जीवन में खूब तरक्की लेकर आए. आप सभी स्वस्थ रहें, खुश रहें.’

नववर्ष पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. देश के सभी राज्यों में लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. वहीं इस मौके पर पीएम मोदी सहित कई दिग्गज नेताओं ने जनता की खुशहाली की कामना की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लोगों को शनिवार को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘सभी को 2022 मुबारक. यह वर्ष सभी के जीवन में अच्छी सेहत और अपार खुशहाली लाए. हम प्रगति और सृमद्धि की नई ऊंचाइयों को छूते रहें और अपने महान स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को पूरा करने के लिए और कठिन परिश्रम करें.”

प्रधानमंत्री ने ‘‘मन की बात” कार्यक्रम के एक क्लिप को भी साझा किया जिसमें उन्होंने लोगों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी थीं. वहीं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सभी को नव वर्ष की बधाई दी है. यह वर्ष सभी के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और अच्छा स्वास्थ्य लेकर आए.

वहीं रक्षा प्रधानमंत्रीने ट्वीट किया है, ‘ आप सभी को नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर से कामना है कि यह साल आपके जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए.’

वहीं यूपी के सीएम योगी ने ट्वीट किया है, ‘आंग्ल नव वर्ष 2022 की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं’. वहीं वाराणसी में शंखनाद, आरती और यज्ञ के साथ साल 2022 का भव्य स्वागत हुआ.

नववर्ष पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है, ‘सभी देशवासियों को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं. ये नया साल एक नई उम्मीद के साथ आप सभी के जीवन में ख़ूब तरक़्क़ी लेकर आए. आप सभी स्वस्थ रहें, ख़ुश रहें.’

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *