दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

 दुनियाभर में मनाया जा रहा क्रिसमस का त्योहार, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सभी गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

आज दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. लोग कोरोना पाबंदियों के बीच त्योहार मना रहे हैं. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत देशभर के सभी गिरजाघरों में प्रोटोकॉल के तहत प्रार्थना सभाएं हुई. इस खास मौके पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की बधाई दी है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. राष्ट्रपति ने अपने बधाई संदेश में कहा, क्रिसमस के शुभ अवसर पर मैं देशवासियों, विशेष रूप से अपने ईसाई भाइयों-बहनों को हार्दिक बधाई देता हूं. इस अवसर पर हम सब ईसा मसीह के आदर्शों और शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाकर न्यायप्रियता और समरसता के जीवन-मूल्यों पर आधारित समाज के निर्माण का संकल्प लें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर देश को क्रिसमस की बधाई दी. प्रधानमंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, “सभी को क्रिसमस की बधाई! हम ईसा मसीह के जीवन और महान शिक्षाओं को याद करते हैं, जिन्होंने सेवा, दया और विनम्रता पर सबसे अधिक जोर दिया. सभी स्वस्थ और समृद्ध रहें. चारों ओर सद्भाव हो.”

ओमिक्रॉन वैरिएंट के आने से दुनिया भर में अरबों लोगों के लिए एक और महामारी-युक्त क्रिसमस की शुरुआत की, लोगों को एक बार फिर से महामारी के खतरों के बीच क्रिसमस सेलिब्रेट करना पड़ रहा है.

राज्य सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में रात नौ बजे से सुबह छह बजे के बीच पांच या इससे ज्यादा लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी. हरियाणा और दिल्ली ने भी इस क्रिसमस पर प्रतिबंध कड़े कर दिए हैं, हालांकि दिल्ली ने पूजा स्थलों को खुला रहने दिया है।.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *