अमरनाथ (Amarnath) में फटा बादल। 2022

 अमरनाथ (Amarnath) में फटा बादल।  2022

Image source by-Shikshanews.com

अमरनाथ में फटा बादल

अमरनाथ (Amarnath) में बादल फटने से आया सैलाब जिससे 15 लोगो की मौत हो गयी, लगभग 40 लोग लापता बताये जा रहे। और आंकड़ा लगाया जा रहा है की 65 लोग जख्मी हुए है। कई लोग पानी के तेज बहाव में भी बह गए जिनका अभी कुछ भी पता नहीं चल पा रहा है।

अमरनाथ (Amarnath) गुफा के पास बादल फटने की वजह से तेज बहाव के साथ पानी आया और वहाँ पर लगे टेन्ट और लंगर सब बह गए। पूरे इलाके में जलभराव हो गया है। बाकि जो भी श्रद्धालु अमरनाथ (Amarnath) यात्रा पर दर्शन के लिए गए थे उन्हें सुरक्षित स्थान पर रुकवा दिया गया है और अमरनाथ (Amarnath) यात्रा पर रोक लगा दी गयी है।

तक़रीबन शाम साढ़े 5 बजे बहुत तेज बारिश हुई और अचानक से बहुत ज्यादा  पानी बहने की वजह से बड़े -बड़े चट्टान खिसक  गए जिसके वजह से इतनी बडी घटना हो गयी । वहां से निकले हुए श्रद्धालुओं ने बताया कि बादल फटने की जगह से दो किलोमीटर दूर कुछ पंडाल भी प्रभावित हुए हैं।

NDRF और सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगो को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है और अब तक कई लोगो को बचाया जा चूका है। लेकिन वहां लगतार बारिश हो रही  है   हालांकि यह बचाव कार्य में बाधा नहीं डाल रहा है। 

ये भी पढ़े – नुपुर शर्मा की जीभ काटने पर 2 करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा करने पर आरोपी गिरफ्तार।

बचाव कार्य में 100 से अधिक बचाव दल के साथ एनडीआरएफ की चार टीमें। इसके अलावा, भारतीय सेना, एसडीआरएफ, सीआरपीएफ और अन्य ने बचाव जारी रखा है।

एक तीर्थयात्री ने कहा, “बादल फटने के 10 मिनट के भीतर, आठ लोगों के घायल होने की सूचना है। पानी में बड़ी संख्या में पत्थर थे। तीर्थयात्रियों के लिए लगभग 15,000 तीर्थयात्री आए थे। भारी बारिश के बावजूद तीर्थयात्री आते रहे। एक तीर्थयात्री ने कहा की जब बादल फटा और पानी बहुत तेज बहाव के साथ आने लगा तब वहां भगदड़ जैसी स्थिति हो गई, लेकिन सेना ने बहुत समर्थन किया। पानी के कारण कई पंडाल बह गए।

 

 

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.