Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने जीता 61 मेडल।

image source by-en.wikipedia.org
कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में भारत ने कुल 61 मेडल जीते है और ऐसा करने वाला भारत चौथा देश बन गया है। इससे पहले भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) में अपना पहला गोल्ड मेडल 1958 में जीता था और यह गोल्ड महान फर्राटा धावक मिल्खा सिंह ने जीता था। उसके बाद से भारत ने कॉमनवेल्थ में मेडल्स की झड़ी लगा दी है।
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) 2022 का समापन हो चुका है। इस गेम्स के 11वें दिन भारतीय टीम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करवाया। गेम के आखिरी दिन बैडमिंटन महिला एकल के फाइनल में पीवी सिंधु की जीत के साथ ही भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में सोमवार को अपना 200 वां गोल्ड मेडल हासिल किया।
बर्मिंघम खेलों में भारत ने 22 गोल्ड जीते, जिससे उसके कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या 203 हो गई। 11वें दिन सिंधु के बाद बैडमिंटन के पुरुष एकल में लक्ष्य सेन ने गोल्ड जीता, जबकि पुरुष युगल में सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग सेट्टी ने भी गोल्ड जीता। अचंत शरत कमल ने इसके बाद टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया।
इस साल भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में कुल 61 मेडल हासिल किए जिसमें 22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल शामिल रहे। इस शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने चौथा स्थान हासिल किया। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने 1003 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं जिसमें 67 गोल्ड, 57 सिल्वर और 54 ब्रॉन्ज मेडल है, तो दूसरे नंबर पर वहीं इंग्लैंड ने 773 मेडल जीता है जिसमें से 57 गोल्ड मेडल है, और कनाडा 510 मेडल्स के साथ तीसरे नंबर पर आया है जिसमें से 26 गोल्ड मेडल है।
ये भी पढ़े – Mirabai Chanu wins Gold for India.मीराबाई चानू ने जीता भारत के लिए गोल्ड मेडल कॉमनवेल्थ गेम 2022 में
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को सबसे ज्यादा मेडल कुश्ती में मिले है , कुल मिलाकर 12 मेडल है, जिसमे से 6 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल है। इसके बाद इस लिस्ट में वेटलिफ्टिंग का नंबर है जहां भारत को कुल 10 मेडल मिले। इसके अलावा बॉक्सिंग में भी भारत ने तीन गोल्ड समेत 7 मेडल हासिल किये।