बाजार में शर्तों के साथ बिकेंगी Covishield और Covaxin वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

 बाजार में शर्तों के साथ बिकेंगी Covishield और Covaxin वैक्सीन, DCGI ने दी मंजूरी

कोरोना वारयस  महामारी के खिलाफ जंग में कोविड वैक्सीन निर्णायक भूमिका निभा रही है. सरकार ने दो वैक्सीन को सशर्त बाजार में बेचने की अनुमति दी है. अब कोविशील्ड  और कोवैक्सीन बाजार में शर्तों के साथ बिकेंगी.

दवा नियामक DCGI ने यह मंजूरी दी है. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

निर्धारित शर्तों के तहत, ये दोनो वैक्सीन दुकानों पर नहीं मिलेगी. प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक ही टीके खरीद सकेंगे तथा वहीं लगाई जाएगी.

एमर्जेंसी यूज ऑथराइजेशन में 15 दिन में सेफ्टी डाटा डीसीजीआई को देना होता है. अब कंडीशनल मार्केट अप्रूअव में 6 महीने या ज्यादा वक्त में डाटा नियामक को सबमिट करना होगा. साथ ही, कोविन (Co-Win) पर इसकी जानकारी भी देनी होगी।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.