दीपिका पादुकोण की रेड फॉक्स लैदर ड्रेस हॉलीवुड फैशन को भी छोड़ रही है

अपने इस फैशनेबल आउटफिट में दीपिका बेहद स्टाइलिश नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण हाल ही में एक रेड फॉक्स लैदर बॉडीकोन ड्रेस को पहने नजर आईं, जिसे मिलो मारिया ने डिजाइन किया है. अगर आप हॉलीवुड फैशन पर ध्यान देते हों तो आपने नॉटिस किया होगा कि दीपिका का ये आउटफिट रिएलिटी शो स्टार और सेलेब्रिटी कोर्टनी का र्दाशियन से इंस्पायर्ड है. कोर्टनी भी कुछ समय पहले ऐसे ही आउटफिट में नजर आईं थीं. वैसे, दीपिका ने भी इस आउटफिट को कुछ कम स्टाइलिश तरीके से कैरी नहीं किया है.
उन्होंने डार्क रेड लिप्स और बोल्ड आई मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है. इस ड्रेस का नैक हाल्टर डिजाइन में है जिसपर बड़ा सा कट लगा है, इस पूरे लुक को कंप्लीट करने के लिए दीपिका ने रेड हील्स कैरी की हैं. अपनी आने वाली फिल्म गहराइयां के ट्रेलर रिलीज होने पर वे इस लुक में नजर आईं.
दीपिका अक्सर ही अपने फैशनेबल स्टाइल से सबको अपना दीवाना बनाती नजर आती हैं, जैसे कि वे इस ब्राइट पिंक ड्रेस से कर रही हैं. उन्होंने इस पिंक ऑफ शॉल्डर गाउन को फिल्म 83 के प्रमोशन के दौरान पहना था जिसका बैकलेस लुक कमाल का दिख रहा है. इस रफ्फल्ड ड्रेस में दीपिका की खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं है. अपने लुक को कंम्पलीट करने के लिए उन्होंने लो बन, स्मोकी आई मेकअप और ड्रॉप इयररिंग्स को चुना.
अपने स्टाइलिश आउटफिट के साथ-साथ अपनी खूबसूरत आंखो को कैसे हाईलाइट किया जाता है ये तो सभी को दीपिका से सीखना चाहिए. इस एंम्बलिश्ड साड़ी को परफेक्ट लुक देने के लिए दीपिका ने ड्रामेटिक आई मेकअप किया हुआ है, साथ ही, न्यूड लिपस्टिक और नेलपेंट से लुक को पूरा किया है. इस वाइट शिम्मरी साड़ी के साथ उन्होंने ग्रीन स्टोन की ज्वैलरी पहनी है जो उनपर खूब फब रही है.