क्या आप Share market के बारे में जानते है? 2022 में जाने इसका महत्व।

क्या आप Share market के बारे में जानते है? 2022 में जाने इसका महत्व। आज के समय में पैसा कौन नहीं कामना चाहता है इंसान की जरूरत को पूरा करने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है, अगर आप भी पैसा कामना चाहते है और अपने सपनों को पूरा कर चाहते है तो कोई न कोई रिस्क उठना पड़ता है,
आमतौर पर लोग Share market को लेकर बहुत डरते रहते है पर एक बार शेयर मार्केट में मुनाफा हो जाता है तो बहुत लोगो की लाइफ भी इसमें बन जाती है,बस आप को Share market के बारे में सही नॉलेज होनी चाहिए, इसके बाद तो इसमें बादशाह बना जा सकता है तो चलिए जानते है की Share market क्या है?
Share market को लेकर अक्सर आम लोगों के मन में यह बात आती है कि Share market Bermuda Triangle की तरह है जिसमें कोई इन्वेस्टमेंट करेगा तो वह उसमें जायेगा लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं होता है शेयर मार्केट के बारे में अगर आपको नॉलेज है तो आप इसमें बादशाह भी बन सकते हैं। शेयर मार्केट क्या है ? इस ब्लॉग में आप जानेंगे इसके पीछे की तमाम जानकारी और सिर्फ यही नहीं आप इसमें अपना करियर भी कैसे बना सकते हैं, तो चलिए अब आपको इसे विस्तार में समझाते हैं कि शेयर मार्केट आखिर में होता क्या है ?
शेयर मार्केट / शॉट मार्केट एक ऐसा मार्केट है जिधर बहुत सी कंपनियों के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं कुछ लोग इसमें बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं किसी कंपनी का शेयर खरीदने का मतलब है आपका उस कंपनी में partner बन जाना।
ये भी पढ़े :- Share Market से पैसा कैसे कमाया ?
शेयर मार्केट में आप जितने पैसे लगाएंगे आप उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक बन पाते है इसका मतलब यह होता है की आप के पास जितने भी पैसे है आप उतने में शेयर खरीद सकते है और आप के पैसे तब दो गुना हो जाते है जब आप शेयर को खरीदेंगे और उसमे लाभ होगा तब आप के पैसे दोगुने हो जायेंगे। अगर आप किसी कंपनी में पैसे को लगाये अगर उसमें नुकसान नहीं होता है, तो आपको पूरी तरह से मुनाफा मिलता होता है। तो चलिए जानते हैं कि शेयर को खरीदते कैसे हैं ?
शेयर खरीदने से पहले आपको इसमें Experience लेना पड़ेगा,कि यहां कैसे और कब इन्वेस्ट किया जाए। कैसे कंपनियों में पैसे लगाया जाये जिससे आपको मुनाफा हो। पहले इसमें आप खुद को शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए तैयार करें और उसके बाद शेयर मार्केट में निवेश करें।
ये भी पढ़े :- Share market updates 2022 में एक और झटका Sensex Nifty में हुआ गिरावट
शेयर मार्केट में रिस्क बहुत ज्यादा होता है इसलिए यहां तभी निवेश करना चाहिए जब आपकी आर्थिक स्थिति बहुत ही अच्छी हो अन्यथा आपको बहुत ज्यादा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। जैसे-जैसे आपका इस क्षेत्र में नॉलेज और एक्सपीरियंस बढ़ेगा वैसे-वैसे आप धीरे-धीरे इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ा सकते हैं सबसे जरूरी बात यह है कि आपकी इन्वेस्टमेंट करने से पहले यह जानना भी बहुत जरूरी होता है कि कौन सी कंपनी ज्यादा ऊपर जा रही है।
शेयर मार्केट को खरीदने के लिए दो तरीके अपनाए जाते हैं तो चलिए जानते हैं वह दो तरीके कौन से होते हैं?
- Demat account
- Broker
Demat account
वैसे तो आप किसी भी बैंक में जाकर अपना Demat Account खुलवा सकते हैं लेकिन एक ब्रोकर के पास से आपके अकाउंट खुलवा आएंगे तो आपको ज्यादा फायदा होगा ऐसा इसलिए क्योंकि आपको ब्रोकर अच्छा suggest करते हैं, और आपको निवेश करने की भीा अच्छी सलाह देते हैं। इस लिए डीमैट अकाउंट को ब्रोकर से ही खुलवान चाहिए।
Broker
शेयर मार्केट में अगर आपको पैसे लगाने हैं तो आपको डीमैट में अकाउंट खुलवाना होता है डीमैट अकाउंट खुलवाने बहुत ही जरूरी होता है जब तक आप ये नहीं खुलवाएंगे तब तक आप शेयर मार्केट में निवेश नहीं कर सकते हैं, कंपनी को जब मुनाफा होता है तो आप जितना पैसा निवेश में लगाए होते हैं वह सारे आपके बैंक अकाउंट में जाकर डिमैट अकाउंट में चले जाते है,
अगर आप चाहे तो आप उसे डीमैट अकाउंट से अपने बैंक अकाउंट में धनराशि ट्रांसफर कर सकते हैं इस account बनाने के लिए आप के पास किसी भी बैंक में एक सेविंग अकाउंट होना चाहिए, और खता खोलने के लिए पैन कार्ड की कॉपी आधार की जरूरत पड़ती है। अगर आप एक ब्रोकर के माधयम से शेयर मार्केट में पैसे लगाते है तो आप को उसमे कोई काम नहीं करना होता बस आप को पैसे देने होते है।