अब हॉलीवुड फिल्म का चला जादू, पहले ही दिन बम्पर कमाई।

Doctor Strange in the Multiverse of Madness Box Office Collection Day 1: बॉलीवुड के लिए ईद 2022 फीकी रही. लेकिन उसके अगले ही हफ्ते हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने हांफते भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नई जान फूंक दी है.
बॉलीवुड के लिए ईद 2022 फीकी रही. लेकिन उसके अगले ही हफ्ते हॉलीवुड फिल्म ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ ने हांफते भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नई जान फूंक दी है. पिछले हफ्ते टाइगर श्रॉफ की ‘हीरोपंती 2’ और अजय देवगन की ‘रनवे 34’ रिलीज हुई थीं. लेकिन दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई थीं. लेकिन इस हफ्ते हॉलीवुड की इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहार लौटा दी है. फिल्म ने पहले ही दिन बम्पर कमाई की है, और कई बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड को भी ध्वस्त कर दिया है।
ये भी पढ़े :- Heropanti 2 Full Movie Download 720p 480p Free on Filmy4wap
फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ‘डॉक्टर स्ट्रेंज इन द मल्टीवर्स ऑफ मैडनेस’ को लेकर ट्वीट किया है, ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2 को लेकर शुरुआती अनुमान लगाए जा रहे हैं कि फिल्म ने पहले ही दिन 30 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.’ इस तरह हॉलीवुड की इस तरह की बम्पर ओपनिंग लगना शानदार है. ‘डॉक्टर स्ट्रेंज 2’ छह मई को सिनेमाघरो में इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज होगी।
Early estimates for #DoctorStrange 2 All-India Nett for Day 1 is a Whopping ₹ 30 Crs..
— Ramesh Bala (@rameshlaus) May 7, 2022