पंजाब में पाकिस्तान के साथ लगती सीमा के पास उड़ रहा था ड्रोन, बीएसएफ ने मार गिराया

फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर ड्रोेन को मार गिराया गयासीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब में भारत एवं पाकिस्तान की सीमा के पास एक ड्रोन को मार गिराया. बीएसएफ ने शनिवार को यह जानकारी दी. फिरोजपुर सेक्टर में वान सीमा चौकी के पास चीन निर्मित ड्रोन को शुक्रवार रात करीब 11 बजकर 10 मिनट पर मार गिराया गया.
Sourced by – NDTV
बल ने एक बयान में बताया कि अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगभग 300 मीटर और सीमा बाड़ से 150 मीटर की दूरी पर काले रंग की उड़ने वाली वस्तु को मार गिराया गया.
ये भी पढ़े:- नागालैंड की घटना पर एक्शन में सेना, जांच के लिए गठित की कोर्ट ऑफ इंक्वायरी
ये भी पढ़े:– परमाणु सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल ‘Agni P’ का सफल परीक्षण, 2000 KM दूर दुश्मन के ठिकाने कर सकता है नेस्तनाबूद