अंडे खाना है पसंद तो जरूर ट्राई करें अंडे से बनने वाली ये क्विक और स्वादिष्ट रेसिपीज। 

 अंडे खाना है पसंद तो जरूर ट्राई करें अंडे से बनने वाली ये क्विक और स्वादिष्ट रेसिपीज। 

अंडे दुनिया-भर में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाने वाला आइटम है. अंडे को ब्रेकफास्ट लंच और डिनर में कभी भी बनाया जा सकता है. और सबसे अच्छी बात ये कि इससे बनने वाली डिश आसानी तैयार की जा सकती है.

Delicious Egg Recipes In Hindi: अंडे दुनिया-भर में सबसे ज्यादा खाया और पसंद किया जाने वाला आइटम है. अंडे को ब्रेकफास्ट लंच और डिनर में कभी भी बनाया जा सकता है. और सबसे अच्छी बात ये कि इससे बनने वाली डिश आसानी तैयार की जा सकती है.

ये भी पढ़े :- आप भी तो वो नहीं जिन्हें सफर के दौरान आती है उल्टी, तो आजमाइए ये घरेलू उपाय, मिलेगा इंस्टेंट आराम

ब्रेकफास्ट में अंडे (Egg Recipes) सबसे ज्यादा पसंद किए जाते हैं. क्योंकि इन्हें बनाना भी आसान है और ये सेहत के लिहाज से भी अच्छे हैं. अंडे (Egg Benefits) प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है और इसमें ओमेगा -3 फैटी एसिड के साथ आवश्यक विटामिन होते हैं. आप अपनी रेगुलर डाइट में अंडे को शामिल कर अच्छे कोलेस्ट्रॉल का उत्पादन कर सकते हैं. इतना ही नहीं अंडे प्रोटीन के अलावा, विटामिन डी का भी एक अच्छा सोर्स हैं, जो शरीर के लिए कैल्शियम को अवशोषित करने में महत्वपूर्ण है. अंडे से आप कई तरह की रेसिपीज बना सकते हैं, तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी ही स्वादिष्ट और क्विक रेसिपीज.
अंडे से बनाई जाने वाली स्वादिष्ट रेसिपीज-

अंडे खाना है पसंद तो जरूर ट्राई करें अंडे से बनने वाली ये क्विक और स्वादिष्ट रेसिपीज। 

1. एग कबाब-

एग कबाब एक हेल्दी और टेस्टी स्नैक है. जिसे आप बॉयल एग का उपयोग करके बना सकते हैं. इसको बनाने के लिए एक बाउल में कद्दूकस किए हुए अंडे, बेसन और मसाले डालकर अच्छी तरह मिलाना है फिर कबाब जैसा आकार दें और फिर ब्रेड क्रम्ब्स से कोट कर फ्राई करें. कबाब बनकर तैयार हैं इन्हें आप अपनी पसंद की चटनी के साथ पेयर कर सकते हैं.

2. एग मंचूरियन-

मंचूरियन का नाम सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. आपने कई तरह की मंचूरियन खाई होगी लेकिन, क्या कभी एग मंचूरियन खाई है. अगर नहीं तो आज ही घर पर इसे ट्राई करें. इसे बनाने के लिए आपको केवल उबले अंडे, प्याज, शिमला मिर्च और लहसुन चाहिए. फिर इसे रेगुलर मंचूरियन की तरह बनाएं और सर्व करें.

3. एग आलू पकौड़े-

अगर आपको भी पकौड़े खाना पसंद है तो एग के साथ अपने पकौड़े को एक हेल्दी ट्विस्ट दें. इसको बनाने के लिए उबले हुए आलू को उबले अंडे के साथ मिलाकर बेसन के बैटर में डूबो कर फ्राई किया जाता है.

4. तंदूरी एग-

अगर आपको तंदूरी फूड्स पसंद है तो आप प्रोटीन से भरपूर तंदूरी एग को ट्राई कर सकते हैं. इसे बनाने के लिए उबले अंडे, दही और ढेर सारे मसालों में कोट कर तवे या ग्रिल पर पूरी तरह से पकाएं और धनिया पत्ती से गार्निश कर सर्व करें.

ये भी पढ़े :- आप भी तो वो नहीं जिन्हें सफर के दौरान आती है उल्टी, तो आजमाइए ये घरेलू उपाय, मिलेगा इंस्टेंट आराम

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *