काशी विश्वनाथ धाम में पहले PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, यूं किया लोगों का अभिवादन

 काशी विश्वनाथ धाम में पहले PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी, यूं किया लोगों का अभिवादन

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट के उद्घाटन के लिए पीएम सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था. पीएम ने यहां पहुंचकर सबसे पहले काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट (Kashi Vishwanath Corridor) के उद्घाटन के लिए बनारस में हैं. आज वो पूरा दिन यहां कई सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजनों का हिस्सा बनने वाले हैं. पीएम सुबह वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे थे, जहां उनका सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत किया था. पीएम ने यहां काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना की और गंगा नदी में खड़े होकर सूर्य को अर्घ्य दिया.

बता दें कि विश्वनाथ कॉरिडोर के पहले चरण का आज उद्घाटन हो रहा है. यहां एक खास दरवाजा बनाया जा रहा है, यह दरवाजा उस विश्वनाथ कॉरिडोर का द्वार खोलता है जिसकी परिकल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी.इस दरवाजे के आर पार लगभग 50000 वर्ग मीटर में इस इस भव्य कॉरिडोर का निर्माण किया गया. जिसका काम अब अंतिम चरण में है और इसका लोकार्पण हो रहा है.
बता दें कि सन् 1669 में अहिल्याबाई होल्कर ने काशी विश्वनाथ मंदिर का पुनरुद्धार कराया था. उसके लगभग 352 वर्ष बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसके पुनरुद्धार के लिए 8 मार्च 2019 को विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया था. लगभग 2 साल 8 महीने में इस ड्रीम प्रोजेक्ट का 95% कार्य पूरा कर लिया गया है. वर्तमान समय में इस कॉरिडोर में 2600 मजदूर और 300 इंजीनियर लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.