lPL 2022,Shane Watson : दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ेंगे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन करेंगे कोचिंग डेब्यू

लगातार पिछले 2 साल से इन्होंने के नजदीक आकर भी चुकने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स इंडियन प्रीमियर लीग के15 सीजन के लिए आक्रमक रूप से तैयारियों के साथ अधिक परिश्रम कर रहे हैं और तैयारियों में जुटे हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) ने 15 आने वाला है सभी मेगा एक्शन मे सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों का च्वाइस कर लिया है अब जल्दी ही तैयारी होने वाली है ,अगले महीने से शुरू होने वाले लिंग के लिए पूरी जोड़ो तोड़ो से तैयारी के साथ दिल्ली कैपिटल्स मैं होने वाला है।
(DC) की टिम भी ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडशेन वाटसन को अपनी टीम के साथ आसिस्टें कोच शामिल कर सकती है दूसरी तरफ पूर्व भारतीय तेज गेद बाज अजी अगरकर वी दिल्ली कैपिटल से जुड़े हुए हैं
Revoltnews24 के मुताबिक दोनों धुआंधार खिलाड़ी दिल्ली के कोच रिकी पोस्टिंग के साथ काम करते दिखाई दे सकते हैं शेन वाटसन ने राजस्थान रॉयल्स के साथ अपने (lPl )करियर की शुरुआत की थी वाटसन ने राजस्थान के रॉयल्स चैलेजस बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है ऑल अराउंडर शेन वाटसन उन्होंने पहली बार किसी टीम के साथ बतौर कोच नजर आएंगे और उन्होंने अपना इंटरनेशनल डेब्यू भी कप्तान रिकी पोंटिंग की कप्तानी में किया था।
पोस्टिंग की सिफारिश दिल्ली से जुड़ेंगे वाटसन
ऑस्ट्रेलिया के लिए 307 इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके शेन वाटसन को हेड कुछ रिकी पोस्टिंग की सिफारिश पर दिल्ली कैपिटल्स का स्टेटस को बनाया जा रहा है इस लिंक में वाटसन का दिल्ली में काफी काम आ गया है वाटसन ने (IPL) मे 145 ताबड़तोड़ के साथ मुकाबला हो रहा है।
उन्होंने 4 शतक के साथ 3874 रन बनाए है , और गेंद बाजी मे अपना नाम भी बनाया है ,92 विकेट किए हैं , उन्होंने अपना आखिरी आईपीएल मुकाबला 2020 मे ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेला था।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के साथ। वाटसन चैंपियनशिप जीत चुके हैं , दिल्ली ने पिछले 2 सीजन मे शानदार खेल दिखाया और वह चैंपियनशिप जीतने के काफी करीब भी पहुंच चुके हैं , और जल्द ही दिल्ली के साथ जुड़े हैं , ( 20011 ) से ( 2013) तक अजीत आगरकर दिल्ली डेयरडेविल्सके लिए खेलते नजर आए थे इस सीजन में शेन वाटसन और अजीत आगरकर दोनों खिलाड़ी अपना कोचिंग देबू करते नजर आएंगे।