अमेरिका में हुआ बंदूक रखना मौलिक अधिकार (It is a fundamental right to have a gun in America) 2022

अमेरिका में हुआ बंदूक रखना मौलिक अधिकार
(It is a fundamental right to have a gun in America)
आज के दिन वह घटना हुई जिसके बारे में शायद ही कोई कल्पना कर सकता था अमेरिका के उच्च न्यायालय ने बंदूक (Gun) को रखना अब मौलिक अधिकार माना है, उनका कहना है कि बंदूक (Gun) अब सभी लोग रख सकते हैं ये एक मौलिक अधिकार है, शायद बंदूक (Gun) का निर्माण करने वाले शख्स ने कभी कल्पना भी नहीं की होगी कि कोई देश बन्दुक रखने को मौलिक अधिकार के रूप में इसको अपनाएगा।
अमेरिका में संकटों का दौर जारी है, और ये कहीं से भी कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले कोरोना महामारी से अमेरिका सबसे ज्यादा परेशान रहा । उससे थोडा बहुत निजात मिला तो अमेरिका की अर्थव्यवस्था डामाडोल होने लगी। अमेरिका की आथिक स्तिथि तो इस समय इतनी ख़राब है की कई आर्थिक विशेषज्ञों का मानना है की अमेरिका में बहुत जल्द आर्थिक मंदी दस्तक दे सकती है।
इन्ही मुसीबतों के बीच अमेरिका अपने देश में आये दिन गोलीबारी के हादसों से गुज़र रहा है। इसी गोलीबारी से बचने के लिए अमेरिकी सरकार ने एक कानून बनाया था GUN CONTROL BILL जिसको आज अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया और कहा ये बिल मौलिक अधिकारों का हनन है।
अब आप कल्पना कीजिये वो समाज कैसा होगा जिस समाज फल और सब्जी की तरह बन्दुक (Gun) मिलना इतना सरल हो जाये।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला (Supreme Court’s decision) :-
अमेरिका में गन (Gun) शूटिंग के मामले में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है । अमेरिका में मास शूटिंग के बढ़ते घटनाक्रम के बीच सुप्रीम कोर्ट का गन कल्चर पे फैसला आया है। ये फैसला पूरी दुनिया को हैरत में डालने वाला फैसला है। अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट का गन कल्चर पर फैसला देते हुए कहा है की घर से बहार गन लेकर चलना लोगों का सवैधानिक अधिकार है और कोई भी कानून इसे सिमित नहीं कर सकता। इसी के साथ गन कल्चर को नियंत्रित करने हेतु गन कंट्रोल बिल को रद्द कर दिया गया है।
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने तक़रीबन एक सदी से भी पूर्व न्यूयार्क में बनाये गए गन कानून को निरस्त कर दिया । इस कानून के तहत कोई भी नागरिक बिना लाइसेंस के बन्दूक घर से बहार ले जाने की इजाजत नहीं थी । गन अधिकारीयों के लिहाज से काफी बड़ी व्यवस्था थी । अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला 6-3 मत के आधार पर आया ।
निराश है अमेरिका के राष्ट्रपति (US President is disappointed):-
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पे निराशा व्यक्त की है। जो बाइडेन ने कहा की सुप्रीम कोर्ट का ये फैसला उचित नहीं है, ये कॉमन सेंस और्सव्धान के लिहाज़ से विरोधाभासी फैसला है । ये फैसला अमेरिका के जनता के हिट में नहीं है । आगे भविष्य में ये हमारे लिए बहुत भयानक संकट उत्पन्न करेगा । जो बाइडेन मास शूटिंग जैसी दुर्घटनाओं को लेकर चिंतित है । इसलिए उन्होंने अपने देश के सभी राज्यों से कहा है की वो अपने- अपने प्रान्तों में गन कल्चर को बढ़ावा न देकर कर के अपने यहाँ लोगों को इसके प्रति सचेत करें की आगे जा के मास शूटिंग जैसी घटनाएं न हो ।
जस्टिस क्लेरेंस थॉमस ने लिखा, “न्यूयॉर्क उन आवेदकों को सार्वजनिक रूप से गन (Gun) लेकर चलने का लाइसेंस जारी करता है, जो आत्मरक्षा के लिए ऐसा करने की मंजूरी मांगते हैं। राज्य की ये लाइसेंसिंग व्यवस्था संविधान का उल्लंघन करती है।“
यह पहली बार है, जब निजी तौर पर गन रखने के कानूनी अधिकार को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने ये टिप्पणी करते हुए कहा कि यह अधिकार सार्वजनिक स्थानों पर हथियार ले जाने की इजाजत भी देता है।
आम जनता लेकर चलेगी हैंडगन (Handgun will be carried by the general public) :-
अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब अमेरिका में लोग हैंडगन का खूब इस्तेमाल करेंगे । ये फैसला अमेरिका के बड़े शहरों जैसे न्यूयार्क, बोस्टन और लॉस एंजिलिस के सडको पर लोग अब हैंडगन लेकर घूमते नज़र आयेंगे । ये व्यवस्था उन शहरों में प्रभावी हूगी जहाँ अमेरिका की एक-चौथाई अब्द्दी रहती है ।
गन कंट्रोल बिल हुआ निरस्त (Gun Control Bill Repealed):-
आपको बता दें कुछ दिन पहले अमेरिका की राजधानी न्यूयार्क में गन कल्चर को रोकने के लिए एक कानून लाया गया था । इस कानून में ये बात काहि गयी थी की हर नागरिक जो भी बन्दूक घर से बहार लेकर जाता है तो उसे पुलिस को उपयुक्त कारण बताना होगा । अगर पुलिस को किसी व्यक्ति ने उपयुक्त कारण न बताया तो पुलिस को यह अधिकार होता की वो उस व्यक्ति का गन जब्त कर सकती है । इस कानून के चलते न्यूयार्क में गन व्यपारियों को भारो नुक्सान उठाना पड़ा। इसके बाद न्यूयार्क स्टेट राइफल एंड पिस्टल एसोसिएशन ने सुप्री कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और इस कानून को रद्द करवाने की मांग की ।
अमेरिका का गन कल्चर का इतिहास (History of America’s Gun Culture):-
गन कल्चर का इतिहास अमेरिका में तक़रीबन 230 साल पुराना है । साल 1791 में सविंधान के दुसरे संशोधन के तहत अमेरिका के लोगों को हतियार रखने और खरीदने का अधिकार दिया गया । अमेरिका में गन रखने का कल्चर तब शुरू हुआ जब वहां अंग्रेजो का शासन था । उस समय वहां पर स्थाई सिक्यूरिटी का अभाव था । जिसके चलते लोगों अपने तथा अपने परिवारजनों के सुरक्षा हेतु हतियार रखने का अधिकार दिया गया । ये कानून अमेरिका में आज भी लागु है ।
अमेरिका का गन लॉ क्या है..? (What is America’s Gun Law?):-
- अमेरिका में the gun control act ये कहता है की कोई भी छोटा हथियार खरीदने के लिए चाहे वो राइफल ही क्यूँ न हो खरीदार की आयु न्यूनतम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
- अन्य हथियार जैसे की हैंडगन ये सब खरीदने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष तय की गयी है ।
- हथियार बेचने के लिए विक्रेता की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ।
- मानसिक रूप से बीमार, भगोड़े लोग तथा जेल से बहार आये लोगों को गन खरीदने पर प्रतिबन्ध है ।
गन कल्चर क्यूँ नहीं खत्म कर पाता अमेरिका (Why America Can’t End Gun Culture):-
- 230 साल बाद भी अमेरिका अपने यहाँ गन कल्चर (Gun Culture) कानून को ख़त्म नहीं कर पाया इसके दो कारण हो सकते है । अमेरिका में कई राष्ट्रपति और गवर्नर इस कानून का समर्थन करते है। थियोडेर रूजवेल्ट से लेकर फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट, जिमी कार्टर, जॉर्ज बुश सीनियर, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और डोनाल्ड ट्रंप तक कई अमेरिकी राष्ट्रपति गन कल्चर की तरफदारी करते रहे हैं।
- 2020 में गैलप की रिपोर्ट आई थी, उस रिपोर्ट ने कहा था की डेमोक्रेटिक पार्टी के 91% सदस्य सख्त गन लॉ बनाने के समर्थन में थे, तो वहीं रिपलब्किन पार्टी के 24% लोग ही इसके पक्ष में थे। जो बाइडेन डेमोक्रेटिक पार्टी से हैं, जबकि डोनाल्ड ट्रंप रिपलब्किन से हैं ।
- दूसरी वजह तो ये बनी की कई गन बनाने वाली कंपनियां इस कानून के बने रहने की मुख्या वजह बनी । 2019 में आई एक रिपोर्ट बताती है है अमेरिका में तक़रीबन 63 हज़ार लोगों के पास गन डीलिंग करने का लाइसेंस था । उस वर्ष उन व्यापारियों ने अमेरिका के नागरिकों को 83 हज़ार करोड़ के हथियार बेचे थे।
- NRA यानि National Rifle Association,ये अमेरिका की सबसे ताकतवर गन लाबी है, जो वहां के ससंद सदस्यों को प्रभावित करने हेतु जमकर पैसा क्खाराच करती है । ये एसोसिएशन गन कल्चर को खतम करने के प्रस्तावों का जमकर विरोध करती है ।
- गन समर्थन में जो लाबी है ये चुनावों के समय पैसा पानी की तरह बहाती है । 2020 के चुनाव में जो लाबी गन लॉ का समर्थन करती है उसने 3.2 करोड़ डॉलर खर्च किये जबकि जो लाबी गन लॉ के विरोध में थी उसने 2.2 करोड़ डॉलर खर्च किये थे ।
- टेक्सास ने 2021 में एक बिल पारित करते हुए अपने नागरिकों को बिना ट्रेनिंग अथवा बिना लाइसेंस के गन रखने की इज़ाज़त दे दी थी । जॉर्जिया ने अप्रैल 2021 में नागरिकों को बिना परमिट और लाइसेंस के बिना ही नागरिकों को हथियार रखने की इज़ाज़त दे दी थी । इसका ये मतलब हुआ की अमेरिका के कई ऐसे राज्य है जो गन लॉ के समर्थन में तो है और तो और उसकी पाबंदियों में ढिलाई भी चाहते है ।
1970 के बाद से अमेरिका के स्कूल में हुई दुर्घटनाये (US school accidents since 1970) :-
1988:- शिकागो, 4 मौते
1989:- स्टॉकटन , कैलिफ़ोर्निया 5 मौतें
1992:- ओलिव हर्ट्स, कैलिफ़ोर्निया 4 मौतें
1998:- जोन्सबोरो, अरकंसास 5 मौते
1999:- लितिलटन, कोलौम्बिया 13 मौतें
2005:- रेड लेक, मिनसोटा 7 मौतें
2012:- न्यूटाउन कंनेक्टिकट 26 मौतें
2014:- वाशिंगटन 4 मौतें
2018:- सैटा फे , टेक्सास 10 मौतें
2018:- पार्कलैंड , फ्लोरिडा 17 मौतें
2021:- ऑक्सफ़ोर्ड, मिशिगन 4 मौते
2022:- युवाल्ड़े , टेक्सास 21 मौतें
मौत के आकडे बताते है की गन रखना या किसी तरह का घटक हतियार रखना समाज के लिए कितना घटक सिध्ह हो सकता है ।
अमेरिका के 49% लोग मानते है गन लॉ को खतरा (49% of Americans believe gun law is a threat) :-
2021 अप्रैल में Pew रिसर्च सेंटर द्वारा सर्वे में ये निकल के आया की की 49 प्रतिशत अमेरिकन नागरिक गन (Gun) हिंसा को देश की सबसे बड़ी समस्या माना था । लोगों ने गन वायलेंस की समस्या को बजट घाटा (49%), हिंसक अपराध (48%), अवैध अप्रवास (48%) और कोरोना वायरस संकट (47%) जितनी बड़ी समस्या माना था।
गन की बात चली है तो आइये हम इसके इतिहास के बारें में थोडा सा जान लेते है ।
बन्दुक का इतिहास (History of the Gun):-
बंदूक का इतिहास जानने से पूर्व हम बारूद के बारें में जान लेते है ।
- बारूद की खोज किसने की ये तो इतिहास में स्पष्ट नहीं है । लेकिन कई इतिहासकार कहते है की बारूद की खोज चीन में हुई । चीन के वी बोयंग में तीन तत्वों को मिला कर बारूद को बनाया गया था ।
- बारूद जीसको गनपाउडर (Gun Powder) की भी संज्ञा दी जाती है इसकी खोज 9AD में हुई थी । इस खतरनाक पाउडर का इस्तेमाल लोग जंग लड़ने के लिए किया करते थे ।
- पहले के ज़माने लोग युद्ध करने के लिए तीरों का उपयोग करते थे और गनपाउडर का इसपे इस्तेमाल करके इसको प्राणघातक बनया जाता था ।
- धीरे धीरे ये दुनिया में फैलने लगा और बन्दूक का आविष्कार होना शुरू हो गया ।
- चीन में पहली बार बम्बू का इस्तेमाल करके बन्दूक बनाया गया था । इस बम्बू में गनपाउडर का इस्तेमाल करके भला चलाया जाता था ।
- यूरोप जंग लड़ने के लिए बारूद का इस्तेमाल करके छोटे छोटे आकर के कैनन का निर्माण किया जिसे हम तोप कहते है ।
यह भी पढ़े – ||Upcoming Mobile Phones 2022 ||
सरकार ने किया एलान भारत हो 5g चलाने को तैयार (Government announced that India should be ready to run 5G)