“दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है” गणतंत्र दिवस पर ये खास message भेजकर सबमें जगा दें देशभक्ति का जोश

 “दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है” गणतंत्र दिवस पर ये खास message भेजकर सबमें जगा दें देशभक्ति का जोश

Republic Day: आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं.
26 जनवरी के दिन ही साल 1950 में देश में संविधान  लागू किया गया था. तभी से हर साल इस दिन को गणतंत्र दिवस (Republic Day) के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भारत देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है.

गणतंत्र दिवस का जश्न देशभर में काफी उत्साह और जोश के साथ मनाया जाता है. इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है. गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है, इसलिए इस मौके पर सभी एक दूसरे को देशभक्ति के मैसेज भेजते हैं और बधाई देते हैं. आप भी देशभक्ति के ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दे सकते हैं.
ये खास मैसेजेस अपनों को भेजकर इस खास दिन की बधाई दें |

सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा, हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,
परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का, वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.

दें सलामी इस तिरंगे को, जिससे हमारी शान है,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक आप में जान है.

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,

भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
फिर से खुद को जगाते हैं,
अनुशासन का डंडा फिर घुमाते हैं,
याद करें उन शूरवीरों की क़ुरबानी,
जिनके कारण हम गणतंत्र दिवस का आनंद उठाते हैं.

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.