सोना आज हो गया इतना महंगा, चांदी भी संभली

पिछले हफ्ते मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी देखी गई थी. आज सोने में अच्छी बढ़त दिखी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.40 के आसपास गोल्ड फ्यूचर 106 रुपये या 0.22 % की तेजी लेकर 48,355 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त पर चल रहा था.
सोने में सोमवार यानी 24 जनवरी, 2022 को तेजी दर्ज हो रही है. पिछले हफ्ते मजबूत वैश्विक संकेतों से घरेलू सर्राफा बाजार में तेजी देखी गई थी. आज सोने में अच्छी बढ़त दिखी है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 9.40 के आसपास गोल्ड फ्यूचर 106 रुपये या 0.22 % की तेजी लेकर 48,355 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त पर चल रहा था. हालांकि, सुबह 10.30 पर यह 200 रुपये से ज्यादा की उछाल लेकर 48,450 रुपये के स्तर तक पहुंच गया था. बता दें कि गोल्ड फ्यूचर की पिछली क्लोजिंग 48,249 पर हुई थी. एवरेज प्राइस 48,321 पर चल रहा था.
वहीं, अगर सिल्वर फ्यूचर की बात करें तो चांदी गिरावट के बाद उठने में कामयाब रही. सुबह पौने 10 के आसपास इसमें 146 रुपये या 0.23 % की गिरावट दर्ज हो रही थी और प्रति 100 किलोग्राम चांदी की कीमत 64,660 चल रही थी. लेकिन साढ़े 10 तक इसकी कीमत 0.04% की तेजी लेकर 64,833 पर चल रही थी. इसका एवरेज प्राइस 64,668 पर चल रहा था. पिछली क्लोजिंग 64,806 रुपये पर हुई थी.
अगर अंतरराष्ट्रीय कीमतों की बात करें तो सुबह 10.30 के आसपास गोल्ड में 0.30% की तेजी दर्ज हो रही थी और इसकी कीमत 4,403 रुपये प्रति ग्राम दर्ज हो रही थी. वहीं, चांदी 0.27% की गिरावट लेकर 57,974 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर चल रही थी.
IBJA के रेट
अगर इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स असोसिएशन लिमिटेड यानी IBJA के रेट पर नजर डालें तो आखिरी अपडेट के साथ आज सोने-चांदी की कीमत कुछ ऐसे है- (ये कीमतें प्रति ग्राम पर बिना GST चार्ज के बताई गई हैं)
999 (प्योरिटी)- 48,608
995- 48,413
916- 44,525
750- 36,456
585- 28,436
सिल्वर 999- 64,941
बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में शुक्रवार को सोना 29 रुपये बढ़कर 48,340 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. उसके पिछले कारोबारी सत्र में सोना 48,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. वहीं, चांदी की कीमत भी 634 रुपये के उछाल के साथ 65,112 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. पिछले कारोबारी सत्र में यह 64,478 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी.