Google Pay, Paytm, PhonePe पर ऐसे लिंक करें पॉलिसी।

UPI से आसानी से चुकाएं LIC का प्रीमियम, Google Pay, Paytm, PhonePe पर ऐसे लिंक करें पॉलिसी
पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब LIC ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल किया है.
अगर आपके पास लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) की पॉलिसी है और आप अभी भी ब्रांच में जाकर प्रीमियम जमा करते हैं तो ये खबर आपके काम को काफी आसान बना सकती है. दरअसल, LIC अपने पॉलिसी होल्डर्स को घर बैठे प्रीमियम पेमेंट की सुविधा देता है.
ये भी पढ़े :- Google Play Store ने उपयोगकर्ताओं को बरगलाने के लिए 8 नकली क्रिप्टोक्यूरेंसी माइनिंग ऐप्स को हटा दिया: ट्रेंड माइक्रो
पहले केवल ऑनलाइन बैंकिंग और डेबिट-क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से ही ऑनलाइन प्रीमियम पेमेंट किया जा सकता था, लेकिन अब LIC ने अपनी सुविधाओं को बढ़ाते हुए फोन पे और गूगल पे जैसे UPI प्लेटफॉर्म के जरिए भी प्रीमियम पेमेंट के ऑप्शन को शामिल किया है. यहां हम आपको UPI के जरिए प्रीमियम जमा करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताने जा रहे हैं.
Google Pay से भरें LIC Premium
1. सबसे पहले अपने डिवाइस में Google Pay ऐप खोलें.
2. होम पेज पर बिल पेमेंट ऑप्शन पर टैप करना होगा.
3. यहां व्यू ऑल में जाकर फाइनेंस एंड टैक्स में इंश्योरेंस ऑप्शन चुने.
4. यहां आपको कई कंपनियों का नाम दिखेगा. आप LIC पर क्लिक करें.
5. अब आपको लिंक अकाउंट का ऑप्शन दिखेगा. इसमें पॉलिसी नंबर और ई-मेल डालें.
6. अब लिंक अकाउंट पर क्लिक करें और अपनी डिटेल्स रिव्यू करें.
7. एलआईसी पॉलिसी सफलतापूर्वक गूगल पे से लिंक होने के बाद आप प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं.
8. अब जब भी आप बिल पे पर टैप करेंगे तो आपको बस अपनी लिंक पॉलिसी पर क्लिक करना होगा.
9. पेमेंट के लिए यूपीआई पिन डालना होगा.
इसी तरह फोन पे और पेटीएम जैसे अन्य यूपीआई ऐप्स पर भी आप अपनी पॉलिसी को लिंक कर सकते हैं. इन ऐप्स में भी आपको बिल पेमेंट के ऑप्शन पर जाना होगा और अपना पॉलिसी नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करनी होगा. पॉलिसी लिंक होने के बाद यूपीआई पिन डालकर आप प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं. पॉलिसी लिंक होने पर आप प्रीमियम अमाउंट, एलआईसी प्रीमियम ड्यू डेट और बिल नंबर देख सकते हैं.