श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला ग्रैंड हमला,

 श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला ग्रैंड हमला,

 श्रीनगर में सुरक्षाबलों के  आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों ने निशाना बनाकर ग्रैंड से हमला किया और ग्रैंड के फटने से आसपास की दुकानों के शीशे टूट गए और श्रीनगर में आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर किया हमला ग्रैंड हमला, आसपास  कि दुकानों का हुआ नुकसान और शीशे भी टूटेल्द से जल्द आतंकियों की तलाश की जा रही है।

श्रीनगर के नोहटा के ख्वाजाबाजार मैं , सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम पर आतंकियों ने ग्रैंड हमला कर दिया। आतंकवादियों की ग्रैंड फटने के बाद आसपास की दुकानों के शीशे चकनाचूर हो गई है इस हड़कंप से मच गया शोर जल्द ही सूचना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में अन्य सुरक्षा बल पहुंचे उन्होंने आतंकियों की तलाश में सुरक्षा पुलिस लगे हैं। 

आतंकियों ने ग्रैंड हमला उस समय किया जब बाजार में अधिक भीड़ बाढ़ थी , तब उस समय ही निशाना बनाकर फेका गया ग्रैंड हमला और दुकानों के बीच मे जाकर फट गया इससे तीन दुकानों को अधिक नुकसान हुआ और सीसा टूट गया  काफी नुकसान हुआ।   

अचानक ब्लास्ट होने से शहरों में दहशत मच गई है इस घटना को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे हैं , लोग इस घटना में किसी को भी चोट नहीं आई है , वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रहे है।      

ये भी पढ़े :- आईये जाने दुनिया के 7 अजूबों के नाम क्या है (Seven Wonders of the world)

Revolt News 24 Bureau

http://revoltnews24.com

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *