वाराणसी कोर्ट ने दिया DM – CRPF को आदेश ‘शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करें’

 वाराणसी कोर्ट ने दिया DM – CRPF को आदेश ‘शिवलिंग मिलने वाली जगह को तुरंत सील करें’

बीते दिनों से चल रहा ज्ञानव्यापी मस्जिद का सर्वे आज पूरा हो गया, इस दौरान हिन्दू पक्ष के लोगों ने वहां पर शिवलिंग मिलने का दवा कर दिया।  इस दावे के बाद वाराणसी कोर्ट ने शिवलिंग मिलने वाले स्थान को तुरंत शील करने का आदेश दे दिया। 

Source By – India Tv News

वाराणसी में ज्ञानव्यापी मसजिद में शिवलिंग मिलने के दावे के बाद कोर्ट ने उस जगह को शील करने का आदेश दे दिया है। वाराणसी कोर्ट ने जिलाधिकारी को आदेश दिया और कहा की जिस स्थान पे शिवलिंग पाया गया है उस जगह को तत्कालीन प्रभाव से तुरंत शील कर दें और किसी भी व्यक्ति के वहां आने जाने पे रोक लगा दें। इस चीज की जिम्मेदारी कोर्ट ने जिला प्रशासन और CRPF को दी है।

यहाँ तक की कोर्ट ने अधिकारीयों की व्यक्तिगत जिम्मेदारी भी निश्चित कर दी है , अपने आदेश में वारणसिं कोर्ट ने कहा है की।,”जिला अधिकारी , पुलिस कमिश्नर और CRPF कमांडेट को आदेषोयत किया जाता है की जिस स्थान को शील किया गया ह्नै उस जगह को सुरक्षित और संरक्षित रखने की पूर्ण व्यक्तिगत जिम्मेदारी उपरोक्त सभी अधिकारीयों की व्यक्तिगत रूप से मणि जाएगी।

हिंदू पक्ष द्वारा किया गया शिवलिंग मिलने का दावा –

ज्ञानव्यापी मस्जिद के सुर्वे का काम दिए गए तिथि से पहले ही ख़तम कर दिया गया परन्तु गिंडु पक्ष द्वारा किये गए दावों ने तूफान खड़ा कर दिया। सुर्वे का काम ख़तम कर के तीसरे और आखिरी दिन जब टीम बाहेर आयी तो बाहर खड़े कुछ हिन्दू पक्ष के लोगों द्वारा ये दावा किया जाने लगा की अंदर शिव लिंग मिली है कोर्ट को जब इस दावे का ज्ञात हुआ तो उसने तत्कालीन ये आदेश दे दिया की जिस भी जगह पे शिवलिंग मिलने का दावा किया जा रहा उसे तत्कालीन प्रभाव से शील कर दिया जाये।

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.