‘पंजाब का असली मुख्यमंत्री वो होगा…’ : विधानसभा चुनाव से पहले सोनू सूद का VIDEO

 ‘पंजाब का असली मुख्यमंत्री वो होगा…’ : विधानसभा चुनाव से पहले सोनू सूद का VIDEO

कांग्रेस ने सोनू सूद का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.”

पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Polls) से पहले कांग्रेस ने सोमवार को एक छोटा वीडियो साझा किया, जिसमें अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) यह कहते नजर आते हैं कि स्वयं को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने वाले व्यक्ति के बजाय वह व्यक्ति ‘‘असली मुख्यमंत्री” होता है, जो इस पद के लायक होता है. कांग्रेस की पंजाब इकाई ने 36 सेकंड के इस वीडियो को ट्वीट किया है, जिसके अंत में विभिन्न कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की फुटेज दिखाई गई है.

सोनू सूद की बहन मालविका सूद सच्चर हाल में कांग्रेस में शामिल हुई हैं. पंजाब में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव होना है.
कांग्रेस ने सोनू सूद का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “बोल रहा पंजाब, अब पंजे के साथ- मजबूत करेंगे हर हाथ.”

वीडियो में सूद यह कहते नजर आते हैं, ‘‘असली मुख्यमंत्री या राजा ऐसा व्यक्ति होता है, जिसे जबरदस्ती कुर्सी पर बैठाया जाए. उसे संघर्ष नहीं करना पड़ता या उसे लोगों को यह बताने की जरूरत नहीं पड़ती कि मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार हूं और मैं इसका हकदार हूं.”

राज्य के पहले दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कुछ दिन पहले कहा था कि कांग्रेस को अपने मुख्यमंत्री उम्मीदवार का ऐलान करना चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि पहले जब भी सीएम कैंडिडेट की घोषणा की गई है तो इससे पार्टी को चुनाव में फायदा हुआ है. उन्होंने कहा, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार का नाम उजागर नहीं किया है. पार्टी “सामूहिक नेतृत्व” के तहत चुनाव में उतरेगी.”

सोनू सद की बहन मालविका सूद सच्चर मोगा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. पंजाब कांग्रेस के चीफ नवजोत सिंह सिद्धू ने हाल ही में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा था, ‘पंजाब के लोग तय करेंगे कि सीएम कौन होगा. आपसे यह किसने कह दिया कि हाईकमान (कांग्रेस) सीएम बनाएगा.’ उन्‍होंने कहा, ‘पंजाब के लोग विधायक चुनेंगे और वे ही चुनेंगे कि सीएम कौन होगा.’

Related post

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा.