हेड कॉन्स्टेबल के 554 पदों पर भर्तियां, 17 मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू।

Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable-Ministerial) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है।
नई दिल्ली: Delhi Police Head Constable Recruitment 2022: कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) ने दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable-Ministerial) के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए शार्ट नोटिस जारी किया है. दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल के कुल 554 पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए उम्मीदवारों को एसएससी की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इस भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा, आवश्यक योग्यता और आवेदन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी एसएससी की वेबसाइट पर 17 मई 2022 को जारी की जाएगी. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 17 मई से 16 जून 2022 तक चलेगी.
हेड कॉन्स्टेबल: 554 पद
ये भी पढ़े :- ग्रेजुएट पास के लिए यहां निकलने वाली है बंपर वैकेंसी, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन।
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)
मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण हो. इसके अलावा टाइपिंग आती हो.
आयु सीमा (Age Limit)
दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को छूट प्राप्त है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
एसएससी द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली पुलिस में हेड कॉन्स्टेबल (मिनिस्ट्रियल) पदों के लिए दिल्ली पुलिस परीक्षा 2022 का आयोजन कंप्यूटर आधारित मोड में करेगा. दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 परीक्षा का आयोजन सितंबर माह के दौरान किया जाना है। परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी. इसके बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट भी देना होगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यू एस वर्ग के उम्मीदवारों 100 रुपये का शुल्क देना होगा, वहीं एससी/एसटी और दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारो के लिए आवेदन शुल्क माफ है. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकता है.
आवेदन प्रक्रिया (Application Process)
एसएससी द्वारा दिल्ली पुलिस हेड कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी करने के साथ ही साथ आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. आवेदन के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर पहले रजिस्ट्रेशन और फिर आवंटित रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करके आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि (Important Date)
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगीः 17 मई 2022 से
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिः 16 जून 2022 तक