बड़ी-बड़ी आंखें और मासूम चेहरे से हेमा मालिनी जीत लेती थीं दिल, ‘ड्रीम गर्ल’ की ये 5 फोटोज देख हार बैठेंगे दिल

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini की बेपनाह खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. आज की इस पोस्ट में हम आपको हेमा मालिनी की 5 सबसे खूबसूरत तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल Hema Malini की बेपनाह खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं. 70 साल से अधिक की उम्र में भी ये अभिनेत्री बिल्कुल फिट और जवां नजर आती हैं. हेमा ने महज 14 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनके अभिनय ने ऐसा जादू किया कि लोग इस अदाकारा के कायल हो गए. अभिनय के साथ ही उनकी खूबसूरती और डांस की भी खूब चर्चाएं होती रहीं. आपको बता दें हेमा एक बेहतरीन क्लासिकल डांसर भी हैं.
उनका हर रूप, चाहे वो एक नृत्यांगना का हो या फिल्मों की ड्रीमगर्ल का, हर रूप में वे बेहद खूबसूरत लगती हैं. चलिए हेमा मालिनी की कुछ खूबसूरत और सदाबहार तस्वीरों पर नजर डालते हैं.
बचपन से ही Hema Malini को कई सारे फिल्मों के ऑफर आने लगे, जिसकी वजह से वे अपनी पढ़ाई भी कंप्लीट नहीं कर पाई थीं. ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की 1961 में पहली फिल्म ‘पांडव वनवासन’ रिलीज हुई. उनकी पहली फिल्म में हेमा ने एक डांसर की भूमिका निभाई थी.
1968 में हेमा मालिनी की पहली हिंदी फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ रिलीज हुई. इस फिल्म में पहली बार हेमा मालिनी और शोमैन राज कपूर की जोड़ी नजर आई थी,. जब ये फिल्म आई उस समय हेमा मालिनी राज कपूर से 24 साल छोटी थीं.
1977 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल में हेमा मालिनी ने लीड रोल प्ले किया था. इस फिल्म में उनके साथ धर्मेंद्र भी थे. इसका निर्देशन प्रमोद चक्रवर्ती ने किया था. इसी फिल्म में ड्रीम गर्ल टाइटल ट्रैक डाला गया था, जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हुआ और इस तरह हेमा बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल बन गईं.
70 के दशक में ही हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी बनी, जिसे फैंस से खूब सारा प्यार मिला. लगभग 25 सालों तक हेमा और धर्मेंद्र ने एक साथ बॉलीवुड की शानदार फिल्मों में काम किया. फिल्म शोले में बसंती का किरदार अमर हो चुका है. इस फिल्म में Hema Malini के लुक को भी खूब सराहा गया था.
1970 में आई फिल्म तू हसीन मैं जवां में भी धर्मेंद्र और हेमा की जोड़ी नजर आई थी. इस फिल्म में हेमा की खूबसूरती देख लोग दीवाने हो गए थे. पीले रंग की साड़ी और स्लीवलेस ब्लाउज के साथ स्टोन ज्वेलरी पहने हेमा की बेपनाह खूबसूरती देखते ही बनती है.