पहलगाम में हिज्बुल के सबसे पुराने आतंकी समेत तीन ढेर, इनके निशाने पर थी अमरनाथ यात्रा।

पहलगाम में सुरक्षाबलों ने तीन आंतकियों को मार गिराया है. मारे गये आतंकियों में हिज्बुल मुजाहिद्दीन के सबसे पुराने आतंकियों में से एक अशरफ मौलवी भी शामिल था. जम्मू कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि आतंकियों के निशाने पर अमरनाथ यात्रा था. जानकारी के मुताबिक अनंतनाग के बटकूट पहलगाम इलाके के पूर्व में स्थित सिरचन टॉप के जंगली इलाके में हुए मुठभेड़ में तीनों आतंकी मार गिराए गए हैं. सूत्रों के मुताबिक आशंका है कि मुठभेड़ स्थल पर अभी एक-दो आतंकी जिंदा बचे हुए हैं. लिहाजा सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी हैं।
ये भी पढ़े :- आखिरकार आई कच्चे तेल में गिरावट, चेक कर लें आज क्या हैं पेट्रोल-डीजल के रेट।
सुरक्षा बलों का कहना है कि घने जंगल होने की वजह से एनकाउंटर में परेशानी आ रही है औए इसी वजह से आतंकियों की सही तादाद का अंदाजा भी नही लगाया जा सका हैं. आतंकी पेड़ का फायदा उठाकर सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर रहे है. सूत्रों के मुताबिक पहलगाम के जंगलों में छिपे इन आतंकियों को अमरनाथ यात्रा पजे टारगेट करने की जिम्मेदारी थी जिसे सुरक्षा बलों ने विफल कर दिया. आपको बता दे कोरोना की वजह से दो साल बाद अमरनाथ यात्रा 30 जून से शुरू हो रही है जिसमे देशभर से पांच लाख से ज़्यादा यात्री हिस्सा लेंगे।