कैसे किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करे? (How to find Swift code of any bank) 2022

कैसे किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड पता करे? (How to find Swift code of any bank)
कैसे किसी भी बैंक (Bank) का स्विफ्ट कोड पता करे? (How to find Swift code of any bank)
swift code एक तरह का आईडी होता है। जिसका प्रयोग बैंको (Bank) की पहचान के लिए करते है। इसका प्रयोग पूरे विश्व से बैंको की पहचान और वित्तीय संस्थानों की पहचान के लिए किया जाता है। swift code का प्रयोग मुख्य रूप से बैंको के बीच पैसों का ट्रासफर करते समय किया लोग करते है।
अकसर हम लोग इसका उपयोग अंतर्राष्ट्रीय वायर ट्रांसफ़र या SEPA भुगतान के लिए किया जाता है। इसके अलावा बैंक एक दूसरे के बीच msg को भेजने या आने मे उपयोग करने के लिए भी बैंक इन कोड का उपयोग करती है। लेकिन अगर अंतराष्ट्रीय बैंक में पैसे ट्रान्सफर करने या प्राप्त करने की बात आती है तो Swift Code का उपयोग किया जाता है
स्विफ्ट कोड क्या होता है?
स्विफ्ट कोड का उपयोग हम अंतर्राष्ट्रीय मनी ट्रांसफ़र करने के लिए करते है। किसी भी बैंक की पूरी जानकारी इस कोड मे होती है। बैंक किस देश का है, बैंक की लोकेशन क्या है आदि सभी तरह की बैंक डिटेल्स इस कोड के जरिये से पता चल जाता है। यह 8 से 11 अंकों का कोड होता है, जो किसी बैंक का यूनिक आइडेंटिफिकेशन कोड है।
स्विफ्ट कोड के पहले 4 केरेक्टर में अल्फाबेट यूज़ होते है जिसमें बैंक का नाम होता है। इसके बाद के जो 2 करैक्टर होते है वो कंट्री कोड होते है। कंट्री कोड के बाद जो 2 करैक्टर होते है वो लोकेशन कोड होते है और आखरी के 3 कोड बैंक ब्रांच के होते है। यह कोड एक कंट्री की करेंसी को दूसरी कंट्री की करेंसी में कन्वर्ट करता है। Swift Code चार भागों में बंटा होता है।
- Bank Code
- Country Code
- Location Code
- Branch Code
हम आपको कुछ बैंक का स्विफ्ट कोड बताते है।
Swift Code SBI SBININBBFXD
Swift Code Axis Bank AXISINBB002
Allahabad Bank ALLAINBBTDM
Yes Bank YESBINBBDEL
Andhra Bank ANDBINBB
Indian Bank IDIBINBBNDL
Bank of India BKIDINBBNRI
Canara Bank CNRBINBBXXX
United Bank of India UTBIINBBXXX
Swift Code ICICI Bank ICICINBBCTS
Punjab National Bank PUNBINBBISB
Oriental Bank of Commerce ORBCINBBIBD
Maharashtra MAHBINBB
HSBC Bank HSBCINBB
स्विफ्ट कोड का फूल फॉर्म क्या होता है?
स्विफ्ट कोड फुल फॉर्म ‘Society For Worldwide Interbank Financial Telecommunication’ होता है जिसका हिंदी में फुल फॉर्म या पूरा नाम ‘वर्ल्डवाइड इंटरबैंक फाइनेंशियल टेलीकम्युनिकेशन के लिए सोसायटी’ होता है। यह बैंकों के लिए मैसेजिंग नेटवर्क है जिसका उपयोग सिक्योरिटी इनफार्मेशन के लिए किया जाता है।
स्विफ्ट कोड को उपयोग क्या है ?
जब इंटरनेशनल बैंक से इंडियन बैंक में पैसे ट्रान्सफर करना हो तो स्विफ्ट कोड जरुरत होती है। Google AdSense से पैसे प्राप्त करने के लिए भी आपको बैंक का स्विफ्ट कोड देना होगा। जिससे की आपके बैंक में पैसे ट्रान्सफर किए जायेंगे। हर बैंक के प्रत्येक राज्य व शहर का स्विफ्ट कोड अलग होता है लेकिन इनका डिफ़ॉल्ट कोड एक ही होता है बस इनके आखिरी के कोड अलग होते है।
किसी बैंक मे ब्रांच में Swift Code अगर नही हो तो क्या करना चाहिए ?
हर बैंक में स्विफ्ट कोड का उपयोग नहीं होता है। यदि आपके बैंक ब्रांच में भी स्विफ्ट कोड नहीं है तो आप इन 2 तरीकों को अपना सकते है।
अगर ऐसा हो तो आप अपने शहर और वहा पास का swift code का उपयोग कर सकते है। और यदि आपके पास के शहर में भी स्विफ्ट कोड नहीं है तो आप अपने शहर मे किसी ब्रांच का स्विफ्ट कोड भी प्रयोग कर सकते है। ब्रांच अलग हो सकती है लेकिन बैंक एक ही होना चाहिए। इसलिए आप किसी भी शहर का या किसी भी ब्रांच का swift code का उपयोग कर सकती है।
Swift code कैसे पता करे?
बैक का स्विफ्ट कोड पता करने के लिए हम आपको स्टेप्स बताते है जिससे आप अपने बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड पता कर सकेंते है। और किसी भी बैंक का स्विफ्ट कोड की जानकारी आप को मिल सकती है।
1.सबसे पहले आपको गूगल पर स्विफ्ट कोड सर्च करना है वहां पर आपको स्विफ्ट कोड चेक करने की बहुत सी लिंक मिल जाएगी।
2.यहाँ ऊपर स्विफ्ट कोड का जो ऑप्शन है उस पर क्लिक करे।
3 .इसके बाद आप जिस भी देश से है उस देश पर क्लिक करे।
4 .जिस बैंक में आपका Account है उसे सलेक्ट करे।
5 .फिर अपना राज्य सलेक्ट करे।
6 .इस ऑप्शन में जिस शहर मे आप रहते है वह सलेक्ट करे।
7 .अब आपकी बैंक यानी Branch को सलेक्ट करे।
8 .इसके बाद स्क्रीन पर आपके बैंक ब्रांच का स्विफ्ट कोड आ जाएगा और उसके नीचे बैंक से जुड़ी सारी जानकारी भी आ जाएगी।
ये भी पढ़े :- एक्सेल फार्मूला के साथ रो ऐड कैसे करे?( How to add row with Excel formula ) 2022